25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में टीमें अपने चरम पर पहुंच गई हैं. कई खिलाड़ी अपने शानदार फॉर्म में हैं और बड़े-बड़े हिट लगा रहे हैं. छक्के तो इतने बड़े लग रहे हैं कि कुछ कहना नहीं है. फैंस का मैच में पूरा मजा मिल रहा है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का उत्साह चरम पर है. अब तक लीग के 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. फैंस को कई रोमांचक मैच भी देखने का मौका मिला है. इस बीच कई रन आउट, कुछ मजेदार स्टंपिंग और बड़-बड़े छक्कों ने दर्शकों को खूब लुभाया है. टी20 प्रारूप की धमाकेदार प्रकृति का मतलब है कि छक्के लगाना सबसे महत्वपूर्ण है और कुछ खिलाड़ी लंबे छक्के लगा सकते हैं. लंबे छक्कों के लिए कोई अतिरिक्त रन नहीं है (अभी तक), लेकिन हिट हमेशा मनोरंजक होते हैं. अगर छक्कों की लंबाई के लिए अतिरिक्त रन होते तो कुछ छक्के 10 रन के लायक भी मारे गए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान के बीच बड़ा मुकाबला

पिछले कुछ सालों में आईपीएल में बड़े हिट भी ज्यादा देखने को मिले हैं, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम और सपाट विकेट दो अहम योगदान देने वाले कारक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी टीम है जो रनों का पहाड़ खड़ा करने के लिए मशहूर है. इस टीम ने अब तक एक ही मुकाबला खेला है और 286 रन बना डाले हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने 12 छक्के लगाए. हालांकि राजस्थान की ओर से 18 छक्के लगे, लेकिन फिर भी उसे हार का सामना करना पड़ा.

ट्रैविस हेड के नाम है सबसे बड़े छक्के का रिकॉर्ड

इस मुकाबले में सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 31 गेंद पर 67 रनों की पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 47 गेंद पर 106 रन बना डाले. किशन ने अपनी पारी में 6 और हेड ने 3 छक्के लगाए. जिसमें हेड का एक छक्का 105 मीटर लंबा था और यह इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 98 मीटर का छक्का लगाया है, जो इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्का है.

आईपीएल 2025 के सबसे बड़े छक्के

खिलाड़ी का नामटीम का नामलंबाई (मीटर में)किसके खिलाफ
ट्रैविस हेडसनराइजर्स हैदराबाद105राजस्थान रॉयल्स
ट्रिस्टन स्टब्सदिल्ली कैपिटल्स98लखनऊ सुपर जायंट्स
शेरफेन रदरफोर्डगुजरात टाइटंस97पंजाब किंग्स
साईं सुदर्शनगुजरात टाइटंस95पंजाब किंग्स
हेनरिक क्लासेनसनराइजर्स हैदराबाद95राजस्थान रॉयल्स
मिशेल मार्शलखनऊ सुपर जायंट्स95दिल्ली कैपिटल्स
अजिंक्य रहाणेकोलकाता नाइट राइडर्स94रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
ध्रुव जुरेलराजस्थान रॉयल्स93सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड मिलरलखनऊ सुपर जायंट्स92दिल्ली कैपिटल्स
अजिंक्य रहाणेकोलकाता नाइट राइडर्स92रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल के हर मैच में सबसे बड़े छक्के

मैच नंबरतारीखमुकाबलामैदानखिलाड़ी का नामदूरी (मीटर में)
01.22 मार्चकेकेआर बनाम आरसीबीकोलकाताअजिंक्य रहाणे (केकेआर)94
02.23 मार्चएसआरएच बनाम आरआरहैदराबादट्रैविस हेड (SRH)105
03.23 मार्चसीएके बनाम एमआईचेन्नईरचिन रविन्द्र (सीएसके)85
04.24 मार्चडीसी बनाम एलएसजीविशाखात्तनमट्रिस्टन स्टब्स (डीसी)98
05.25 मार्चजीटी बनाम पीबीकेएसअहमदाबादशेरफेन रदरफोर्ड (जी.टी.)97
06.26 मार्चआरआर बनाम केकेआरगुवाहाटीरियान पराग (आरआर)90

ये भी पढ़ें…

IPL 2025, RR vs KKR: केकेआर ने गेंद से दिखाया दम, राजस्थान को 151 पर रोका

IPL में 17 सालों से तरस रहे विराट, धोनी के गढ़ में पूरा हो सकता है अधूरा सपना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel