13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL में 17 सालों से तरस रहे विराट, धोनी के गढ़ में पूरा हो सकता है अधूरा सपना

CSK vs RCB IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले में आरसीबी के पास है इतिहास बनाने का मौका है. आइए जानते हैं विराट कोहली के लिए क्यों है यह मैच खास

CSK vs RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कल का मुकाबला काफी अहम है. पिछले 17 सालों से आईपीएल खिताब के लिए तरस रही आरसीबी कल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में भिड़ेगी. RCB ने अब तक केवल एक बार, 2008 के आईपीएल के पहले सीजन में, चेपॉक स्टेडियम पर CSK को हराया है, और इस मैच में विराट कोहली समेत पूरी टीम चेन्नई के गढ़ में एक और जीत की कोशिश करेगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स का गढ़ है चेपॉक

चेपॉक स्टेडियम हमेशा से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक मजबूत गढ़ रहा है. खासकर उस पिच पर जहां स्पिन गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिलती है. CSK के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं, जिनकी मदद से उन्होंने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से हराया. इनके अलावा, अफगानिस्तान के नूर अहमद ने भी अपनी लेफ्ट-आर्म स्पिन से शानदार प्रदर्शन किया था.

RCB के बल्लेबाजों को खासकर विराट कोहली को इस चुनौती से निपटना होगा. कोहली ने पिछले कुछ सालों में स्पिन के खिलाफ अपनी तकनीक में काफी सुधार किया है, और इस मैच में उन्हें अपनी सूझबूझ और अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना होगा. खासकर स्वीप और स्लॉग स्वीप शॉट्स के जरिए उन्हें स्पिन गेंदबाजों को चुनौती देनी होगी।

भुवनेश्वर कुमार पर सस्पेंस बरकरार?

अगर RCB को इस मैच में जीत हासिल करणी है तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को अच्छा खेलना होगा. विराट कोहली को पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों से सहयोग मिलना बेहद जरूरी है. साथ ही, भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी नजर रखी जा रही है. अगर वे फिट होते हैं, तो वे रसीक सलाम की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, सैयद खालिल अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल काम्बोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजानप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जॉश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, रसीख सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान थुशारा, मनोज भांडगे, जैकब बेथल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिखारा, लुंगी एन्गिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel