22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रियान से छिनेगी कप्तानी! सैमसन करेंगे वापसी, बीसीसीआई से परमिशन लेने बंगलुरु पहुंचे संजू

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, जो उंगली की सर्जरी के कारण केवल बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे, अब विकेटकीपिंग की अनुमति लेने के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं. IPL 2025 में अगर उन्हें मंजूरी मिलती है, तो वे न सिर्फ विकेट के पीछे लौटेंगे बल्कि टीम की कप्तानी भी फिर से संभालेंगे.

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन की वापसी को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह होगा. टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी होने के बावजूद, इस सीजन की शुरुआत में उन्हें अपनी विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी थी. इसका कारण उनकी हाल ही में हुई उंगली की सर्जरी थी, जिसके चलते उन्हें केवल बतौर बल्लेबाज खेलने की आंशिक अनुमति मिली है. हालांकि, अब जब उनकी चोट पूरी तरह ठीक हो चुकी है, तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में जाकर अपनी फिटनेस का आकलन करवाने और विकेटकीपिंग की अनुमति लेने का फैसला किया है. अगर उन्हें मंजूरी मिल जाती है, तो वे न केवल विकेट के पीछे लौटेंगे, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी दोबारा संभालेंगे.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन ने विकेटकीपिंग की मंजूरी लेने के लिए सीओई का रुख किया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सोमवार, 31 मार्च को गुवाहाटी से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए, जहां वे सीओई के अधिकारियों से पूर्ण मंजूरी लेने की कोशिश करेंगे. दरअसल, संजू को दाएं हाथ की तर्जनी उंगली की सर्जरी के बाद आईपीएल के इस सीजन में खेलने के लिए केवल आंशिक और अस्थायी अनुमति मिली थी. अब, वह सीओई के स्पोर्ट साइंस विंग द्वारा किए जाने वाले परीक्षणों से गुजरेंगे और अपनी पूरी जिम्मेदारियां संभालने की स्वीकृति मांगेंगे.

कप्तान के तौर पर करेंगे वापसी

अगर उन्हें विकेटकीपिंग की अनुमति मिल जाती है, तो वे टीम की कप्तानी भी फिर से संभालेंगे. फिलहाल, आंशिक मंजूरी के कारण उन्होंने कप्तानी रियान पराग को सौंप दी थी और अभी तक रॉयल्स के लिए तीन मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही खेले हैं. उनकी जगह विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनकी उंगली की चोट पूरी तरह ठीक हो चुकी है और वह खुद को विकेटकीपिंग के लिए फिट महसूस कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर उन्हें अनुमति मिलती है, तो वे राजस्थान रॉयल्स के अगले मैच से टीम की कप्तानी में लौट आएंगे, जो लगभग एक हफ्ते बाद खेला जाएगा.

अब तक खेले गए तीन मैचों में, संजू ने बतौर बल्लेबाज 66 रन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, 13 रन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ और 20 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए हैं. इन मैचों में उन्होंने फील्डिंग नहीं की और केवल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले. उनकी अनुपस्थिति में, ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. अगर उन्हें BCCI की मंजूरी मिल जाती है, तो वह विकेटकीपर की भूमिका के साथ-साथ कप्तानी भी दोबारा संभाल लेंगे.

राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल अभियान की शुरुआत मिली-जुली रही है. टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के साथ खाता खोला. उनका अगला मुकाबला 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक अवे मैच होगा, इसके बाद 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में सामना होगा. फिर टीम अपने घरेलू मैदान जयपुर लौटेगी, जहां 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी.

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर हेड कोच ने दी बड़ी अपडेट, क्या बदलेगी MI की किस्मत?

क्यों धोनी बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नहीं आ सकते? कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा, बताई शारीरिक समस्या

क्या भारत में बनी दवा से हुई शेन वार्न की मौत? जांच के दौरान हटाई गई बोतल! एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel