IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स डगआउट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक साल बाद दो माहौल पूरी तरह अलग दिखा. 2024 में, LSG को 2016 के चैंपियन के खिलाफ घर में हार का सामना करना पड़ा, जिसने मालिक संजीव गोयनका के रिएक्शन ने अलग ही माहौल पैदा कर दिया था. उस समय कप्तान रहे केएल राहुल के साथ तीखी बातचीत ने सोशल मीडिया पर तूफान तो लाया ही, फ्रेंचाइजी में भी काफी बदलाव आ गया. हालांकि गुरुवार को वे मुस्कुराते हुए दिखे, जब उन्होंने मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गले लगाया, जब LSG ने अपने दूसरे गेम में SRH को पांच विकेट से हराया. LSG vs SRH
मैच के बाद गोयनका (Sanjiv Goenka) टिक नहीं पाए और उन्होंने पंत को कसकर गले लगा लिया. टीम के मेंटर जहीर खान इस दृश्य को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. इसके बाद तीनों ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन से पहले एक छोटी सी बातचीत की. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. हालांकि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच में जब लखनऊ को हार मिली थी, तब भी उनकी बातचीत की फोटोज वायरल हुई थीं. हालांकि उनमें वैसी तल्खी नहीं थीं, जैसी केएल राहुल के समय हुई थी. Sanjiv Goenka Tight Hug to Rishabh Pant.
विजाग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था, जिससे प्रशंसकों को केएल राहुल की तरह की स्थिति का डर सता रहा था. गौरतलब है कि पिछले साल काफी आलोचनाओं के बाद राहुल और गोयनका के बीच संबंध खराब हो गए थे, जब पिछले साल हैदरबाद के खिलाफ ही लखनऊ को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ था. उस मैच में लखनऊ के 165 रन के जवाब में हैदराबाद ने 10 ओवर में ही मैच जीता था. इसके बाद नवंबर में नीलामी से पहले राहुल ने लखनऊ फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ लिया था और उन्हें दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि एलएसजी ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीद कर नया इतिहास बना दिया.
वहीं LSG vs SRH मैच में हैदराबाद की पिच पर पहले गेंदबाजी करने के पंत के कदम ने लोगों को चौंका दिया. खासकर तब जब सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने शुरुआती गेम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए मेजबान टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन पर रोक दिया. पिछले साल नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले और लखनऊ के साथ आखिरी मिनट में आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले ऑलराउंडर ने चार विकेट चटकाए. निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने सनराइजर्स के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और लगातार दूसरे अर्धशतक जड़े, जिससे लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंत ने राहत की सांस ली पंत ने माना कि एलएसजी के कप्तान के तौर पर पहली जीत हासिल करना उनके लिए बड़ी राहत की बात है. उन्होंने ठाकुर के प्रदर्शन और प्रिंस यादव की भी तारीफ की, जिन्होंने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में टैविस हेड को आउट किया. इस जीत के साथ ही एलएसजी अब पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब लखनऊ का अगला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा.
CSK के खिलाफ कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, दो बड़े रिकॉर्ड दांव पर
विराट कोहली कै फैन हैं गायकवाड़, लेकिन CSK vs RCB मैच से पहले बोले- हमें बेसब्री से…
कौन है ये गेंदबाज, जिसने तोड़ दिया काव्या मारन का दिल, ट्रेविस हेड और क्लासेन का एक साथ किया शिकार