10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 के वो नियम जिसे ICC भी नहीं मानता, जानकार उड़ जाएगा होश

IPL 2025 Rule: कल से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में 6 ऐसे भी नियम इस बार लागू हैं जिसे आईसीसी मानने से इंकार कर देता है.

IPL 2025 Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत कल से होने जा रही है. इससे पहले 20 मार्च को मुंबई में बीसीसीआई ने सभी टीमों के कप्तानों के साथ बैठक की, जिसमें इस सीजन में लागू किए गए नए नियमों की जानकारी दी गई. इस बार कुछ पुराने नियमों को बरकरार रखा गया है, जबकि कुछ बड़े बदलाव भी किए गए हैं. सबसे खास बात यह है कि आईपीएल के कुछ नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों से बिल्कुल अलग हैं. आइए नजर डालते हैं इन अहम बदलावों पर.

इम्पैक्ट प्लेयर का नियम रहेगा जारी

आईपीएल 2023 में पहली बार लागू किए गए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को इस सीजन में भी बरकरार रखा गया है. इस नियम के तहत टीमें टॉस के समय अपनी प्लेइंग 11 के साथ पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों(IPL 2025) के नाम भी देती हैं. मैच के दौरान इनमें से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। यह नियम अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू नहीं किया गया है.

ओवर रेट के नियम में बदलाव

अब तक धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) के कारण कप्तानों को मैच बैन झेलना पड़ता था. लेकिन इस बार नए नियम के तहत, कप्तान के खाते में डीमेरिट प्वाइंट जोड़े जाएंगे. चार डीमेरिट प्वाइंट जमा होने पर कप्तान की मैच फीस पर 25 से 75 प्रतिशत तक का जुर्माना लगेगा.

ड्यू के असर को कम करने के लिए दूसरी नई गेंद

टी20 क्रिकेट में ड्यू फैक्टर एक बड़ी चुनौती होती है, जिससे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. इसे संतुलित करने के लिए आईपीएल 2025 में एक नया नियम जोड़ा गया है, जिसमें दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद फील्ड अंपायर के निर्णय के आधार पर दूसरी नई गेंद दी जा सकती है. यह नियम फिलहाल आईसीसी की किसी भी प्रतियोगिता में लागू नहीं किया गया है.

वाइड के लिए रिव्यू का नियम जारी रहेगा

आईपीएल 2023 में पहली बार यह नियम लाया गया था कि टीमें अंपायर के वाइड या नो-बॉल के फैसले को डीआरएस के जरिए चुनौती दे सकती हैं. इस सीजन में भी यह नियम जारी रहेगा. अगर कोई टीम अंपायर के फैसले से असंतुष्ट होती है, तो थर्ड अंपायर से इसकी समीक्षा कराई जा सकती है.

गेंद पर लार लगाने की अनुमति

आईपीएल 2025 में गेंद पर लार लगाने की पाबंदी को हटा दिया गया है. कोविड-19 महामारी के दौरान आईसीसी ने लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में इसे स्थायी कर दिया. हालांकि, आईपीएल में अब तेज गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति होगी, जिससे उन्हें गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलेगी.

एक इनिंग में दो टाइमआउट

जहां अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक इनिंग के दौरान केवल एक ड्रिंक्स ब्रेक लिया जाता है, वहीं आईपीएल में यह नियम अलग है. हर इनिंग में दो बार ढाई मिनट के स्ट्रैटेजिक टाइमआउट लिए जा सकते हैं, जिससे टीमें अपनी आगे की रणनीति बना सकती हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel