IPL 2025 Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में यंग स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी अपने शानदार प्रदर्शन और खास बॉलिंग एक्शन की वजह से सुर्खियों में हैं. उनका एक्शन मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण से मेल खाता है. इसने उन्हें और भी खास बना दिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की 12 रन की जीत में राठी ने बेहद कसी हुई और प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 21 रन देते हुए 1 विकेट लिए दिए. इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिलाया. इस मैच के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपना आदर्श सुनील नारायण को बताया था.
अब लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है और उससे पहले कप्तान ऋषभ पंत ने राठी का सपना पूरा किया. ईडन गार्डन कोलकाता में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पंत ने खुद सुनील नारायण से राठी की मुलाकात करवाई. एलएसजी द्वारा साझा किए गए वीडियो में पंत कहते हैं, “द ग्रेट राठी. द ग्रेट सुनील नारायण.” फिर राठी की ओर इशारा करते हुए नारायण से कहते हैं, “हां जी.. यही है.” मुलाकात के दौरान निकोलस पूरन ने पूछा “वह जश्न नहीं मनाते लेकिन आप क्यों मनाते हैं?” दिग्वेश ने जवाब दिया “मैं दिल्ली से हूं.” इस पर सब ठहाके मार कर हंसने लगे. देखें वीडियो Digvesh Rathi meets Sunil Narine-
मैं भी वैसा ही बनना चाहता हूं: दिग्वेश राठी
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद राठी ने कहा था, “मैंने सुनील नारायण को बॉलिंग करते देखा और तभी से मुझे गेंदबाजी से प्यार हो गया.” उन्होंने आगे कहा, “मैं अपना माइंडसेट और ज्यादा अटैकिंग बनाना चाहता हूं, जैसे सुनील नारायण हैं. वो प्रेशर सिचुएशंस में भी शांत रहते हैं. मैं भी वैसा ही बनना चाहता हूं.” हालांकि राठी मैदान पर विकेट लेने के बाद सुनील नारायण जैसे शांत नहीं रह पाते. उनके नोटबुक सेलीब्रेशन की वजह से अब तक चार मैचों में वे दो बार जुर्माने झेल चुके हैं. पंजाब और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने खिलाड़ियों को आउट करने के बाद इशारे की मार मैच फीस पर पड़ी है.
दिग्वेश की आईपीएल में एंट्री भी बड़ी मजेदार रही है. करीब पांच साल पहले, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए ओपन ट्रायल्स रखा. इसी के दौरान राठी के करियर का एक निर्णायक मोड़ आया. एक अनुभवी आईपीएल खिलाड़ी ने उनकी गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया, जिसके बाद जब उन्होंने नया बॉल मांगा, तो उन्हें ट्रायल्स से बाहर कर दिया गया और वह शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना सके.
इस झटके के बावजूद राठी ने हार नहीं मानी. उन्होंने रन लीक कम करने पर ध्यान देना शुरू किया और अपनी गेंदबाजी को निखारने में जुट गए. दिल्ली-एनसीआर के लोकल क्लब और कॉर्पोरेट मैचों में उन्होंने लगातार हिस्सा लिया, जहां किफायती गेंदबाजी करने से ही टीम में जगह और मैच फीस मिलती थी. नारायण को फॉलो करते हुए राठी ने अपनी गेंदबाजी में सटीकता और नियंत्रण को प्राथमिकता दी, ताकि बाउंड्री रोकी जा सके और उनकी कसी हुई गेंदबाजी की पहचान बन सके. इन तमाम कोशिशों का नतीजा यह रहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके टैलेंट को पहचाना और आईपीएल 2025 के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
Viral Video: गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन, ईशान किशन आउट हुए तो पता नहीं क्या-क्या बोल डाला
नेट्स में चोटिल हुए रोहित शर्मा क्या MI vs RCB मैच खेलेंगे? महामुकाबले से पहले कोच ने दी बड़ी अपडेट
वाशिंगटन सुंदर का बल्लेबाजी क्रम बदलने का दांव किसका? GT ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा