21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCB में शामिल होते समय ‘दुखी’ और ‘गुस्से’ में क्यों थे पाटीदार? 3 साल बाद किया खुलासा

IPL 2025 Rajat Patidar Revealed RCB Joining Story of 2022: रजत पाटीदार ने खुलासा किया कि आईपीएल 2022 में नीलामी के दौरान नजरअंदाज किए जाने पर वे दुखी और गुस्से में थे, क्योकि वे चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी से जुड़े. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली से कप्तानी मिलने पर उन पर दबाव था, लेकिन कोहली के समर्थन ने उन्हें आत्मविश्वास दिया.

IPL 2025 Rajat Patidar Revealed RCB Joining Story of 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की अगुवाई कर रहे रजत पाटीदार 2022 सत्र को लेकर काफी निराश थे जब आश्वासन के बावजूद फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें नजरअंदाज कर दिया था. टीम में चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर शामिल हुए पाटीदार ने कहा कि वह तब ‘दुखी’ और ‘गुस्से’ में थे. पाटीदार ने यह भी स्वीकार किया कि आईपीएल 2025 से पहले विराट कोहली द्वारा कप्तानी सौंपे जाने के कारण वह दबाव महसूस कर रहे थे लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के समर्थन भरे शब्दों ने उन्हें सहज कर दिया.

पाटीदार इस सत्र में आरसीबी के मध्यक्रम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 239 रन बनाए हैं. उनका लक्ष्य टीम को आईपीएल का पहला खिताब दिलाना है. पाटीदार ने ‘आरसीबी पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘मुझे (आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले) एक संदेश मिला था कि आप तैयार रहें… हम आपको चुनेंगे. मुझे थोड़ी उम्मीद थी कि मुझे एक और मौका मिलेगा (आरसीबी के लिए खेलने का). लेकिन मुझे मेगा नीलामी में नजरअंदाज किया गया. मैं इससे थोड़ा दुखी था.’’

मध्यप्रदेश के इस 31 साल के बल्लेबाज को हालांकि अपने राज्य के ही एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद आरसीबी में वापसी करने का मौका मिल गया. पाटीदार हालांकि बेंगलुरु वापस आने के लिए उत्सुक नहीं थे, क्योंकि उन्हें पता था कि बड़े खिलाड़ियों से भरी टीम में खेलने का मौका शायद ही मिले. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने (नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद) इंदौर में अपने स्थानीय मैचों में खेलना शुरू कर दिया था. मुझे फिर फोन आया कि ‘हम आपको लवनीथ सिसोदिया की जगह चुन रहे हैं’.’’ सिसोदिया चोटिल होने के कारण उस सत्र में टीम से बाहर हो गये थे.

पाटीदार ने कहा, ‘‘मैं सच कहूं तो किसी खिलाड़ी के विकल्प के रूप में नहीं आना चाहता था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे वहां खेलने का मौका नहीं मिलेगा. मुझे हमेशा लगता है कि मैं वहां (डगआउट में) नहीं बैठना चाहता.’’ कप्तान के तौर पर मध्यप्रदेश को 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाले पाटीदार ने कहा, ‘‘मैं थोड़े समय के लिए नाराज था लेकिन फिर सामान्य हो गया था.’’

पाटीदार ने कहा कि कोहली जैसे महान खिलाड़ी से कप्तान की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह दबाव महसूस कर रहे थे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज की हौसला बढ़ाने वाले शब्दों ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे मन में कई सवाल थे, जैसे की टीम में कई बड़े खिलाड़ी है. कोहली का रूतबा बहुत बड़ा है, मैं उन्हें कुछ करने के लिए कैसे कह सकता हूं? मुझे हालांकि इस मामले में उनका पूरा समर्थन मिला था.’’

पाटीदार ने कहा कि आरसीबी की कमान मिलना उनके लिए सबसे यादगार दिनों में से एक है और जब कोहली ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी तो वह काफी भावुक हो गये थे. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कोहली को लंबे समय तक टेलीविजन पर खेलते हुए देखा है. फिर आईपीएल और भारतीय टीम में उनके साथ खेलने का मौका मिला और उनसे कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर मैं थोड़ा चिंतित और भावुक हो गया था.’’ उन्होंने आगे बताया, ‘‘कोहली ने मुझ से कहा कि मैं इसका हकदार हूं और मैंने इसे अर्जित किया है. इससे मेरा हौसला काफी बढ़ा.’’

आईपीएल स्थगित होने से पहले पाटीदार को उंगली में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उनके खेलने पर संशय छा गया था, लेकिन अब वे मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतर चुके हैं. आरसीबी इस सीजन पाटीदार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही है. 11 मैचों में से 8 में विजयी होकर वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. प्लेऑफ के नजदीक पहुंची, आरसीबी रीस्टार्ट हो रहे आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में 17 मई को केकेआर के खिलाफ उतरेगी. यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से खेला जाएगा. 

Video: दो शॉट खेले जॉनी, पहली बार 10 तो दोबारा 5 सेकेंड बने स्टेचू, लोग बोले- गलती सुधार रहे बेयरस्टो

IPL 2025 Restart RCB vs KKR: कोहली और आरसीबी के लिए खास मौका, केकेआर के लिए करो या मरो 

दिल्ली की सबसे बड़ी उम्मीद ने दिया झटका, IPL 2025 में किसी मैच के लिए नहीं लौटेगा ये खिलाड़ी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel