IPL 2025 PBKS vs RR: मोहाली के मुल्लापुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत में जहां यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, वहीं जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और महीश तीक्ष्णा की धारदार गेंदबाजी ने पंजाब की कमर तोड़ दी. Punjab Kings vs Rajasthan Royals.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को राजस्थान ने कड़ी चुनौती दी. यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने पारी की आक्रामक शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. सैमसन ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें छह चौके शामिल थे. उन्हें श्रेस अय्यर ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा. इसके बाद जायसवाल ने अपनी फॉर्म का जलवा दिखाया और 45 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे.
मध्यक्रम में रियान पराग ने भी अहम भूमिका निभाई और अंत तक नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 43 रन बनाए. उनके साथ शिमरोन हेटमायर (18) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 9) ने मिलकर टीम को 205/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. पंजाब की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन को एक-एक सफलता मिली.
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में पहले प्रियांश आर्य को गोल्डन डक पर चलता किया और फिर कप्तान श्रेयस अय्यर को भी 10 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. तीसरा झटका संदीप शर्मा ने मारकस स्टोइनिस को 1 रन पर आउट कर के दिया. महज़ 3.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 26/3 हो गया.
हालांकि इसके बाद नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच 88 रनों की अहम साझेदारी हुई. नेहाल ने 33 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक जमाया, वहीं मैक्सवेल ने 30 रन बनाए. लेकिन 15वें ओवर में महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर पंजाब की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
इसके बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई और वे निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 155 रन ही बना सके. राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि संदीप शर्मा और तीक्ष्णा को दो-दो सफलता मिली.
इस हार के साथ पंजाब को आईपीएल 2025 में पहली हार झेलनी पड़ी है और वे अब तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं. वहीं राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत रही और वह अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है.
एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर कोच फ्लेमिंग का बड़ा बयान, कहा ‘मैं उनसे पूछता भी नहीं…’