IPL 2025 MI vs RCB Pitch Report: मुंबई इंडियंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पांच बार की चैंपियन टीम इस सीज़न में अब तक अपना जलवा नहीं दिखा सकी है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स से मिली पिछली हार ने फैंस की उम्मीदों को और भी झटका दिया है. वहीं अब मुंबई का अगला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में RCB के खिलाफ होने वाला है. इस सीजन में मुंबई को 4 मुकाबले में से सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि RCB की टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 मैच में हार नसीब हुई है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज यानी सोमवार की शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आइए मुकाबले से पहले पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं.
MI vs RCB Pitch Report वानखेड़े स्टेडियम का हाल
वानखेड़े की पिच वैसे तो हमेशा दिलचस्प रहती है. यहां बाउंस मिलता है, जो तेज़ गेंदबाज़ों को खूब पसंद आता है. लेकिन बल्लेबाज़ों के लिए भी ये मैदान किसी जन्नत से कम नहीं बस शुरुआत में थोड़ा टिकना होता है. एक बार सेट होने के बाद रन बनाना मज़ेदार हो जाता है. हालांकि, पिछला मैच उम्मीद से थोड़ा अलग निकला. कोलकाता की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी क्योंकि मुंबई के गेंदबाज़ों ने उन्हें खुलकर खेलने नहीं दिया.
यह भी पढ़ें- RCB के सामने वानखेड़े की दीवार, क्या 10 साल का सूखा होगा समाप्त? लगातार मात दे रही MI
यह भी पढ़ें- ‘100 पर्सेंट मजा आ रहा’, इस बदले हुए नियम से प्रसन्न हैं सिराज, कहा: मैंने स्टंप्स पर…
बल्लेबाजों के लिए परफेक्ट पिच
खासकर डेब्यू कर रहे अश्विन कुमार ने तो चार विकेट लेकर सबको चौंका दिया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दिखा दिया कि उनमें कितना दम है, इस मैच में भी वो कमाल दिखा सकते हैं. स्पिन गेंदबाजों को भी यहां बाद में टर्न और ग्रिप मिल सकती है. कुल मिलाकर ये एक ऐसी पिच है जो ना तो पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में है, न ही गेंदबाजों के. जो टीम हालात को जल्दी समझेगी और उसी के हिसाब से खेलेगी जीत उसी की झोली में जाएगी.
MI vs RCB वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
IPL में वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक मुंबई इंडियंस ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 9 बार MI को जीत नसीब हुई है, जबकि RCB के सिर पर 3 बार जीत का सेहरा सजा है. हालांकि, आज का मुकाबला काफी दिलचस्प है. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देखना होगा कि MI भारी पड़ेगी या RCB.
यह भी पढ़ें- सिराज ने ढहाई SRH की पारी, कातिलाना गेंदबाजी से बुमराह और जहीर खान की लिस्ट में हुए शुमार