18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LSG vs MI Pitch Report: इकाना की पिच पर आग उगलेंगे बॉलर्स या रनों की होगी बारिश? जानिए पूरा हाल!

LSG vs MI Pitch Report: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अभी तक लय में नहीं आ पाई है और जीत की पटरी पर लौटने के लिए संघर्ष कर रही है. मुंबई ने अब तक तीन में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि लखनऊ की टीम भी इसी स्थिति में है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG को अब तक की तीन मैचों में केवल एक ही जीत नसीब हुई है, वहीं पंत का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है.

IPL 2025 LSG vs MI Ekana Stadium Pitch Report: IPL 2025 का 16वां मुकाबला शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अभी तक लय में नहीं आ पाई है और जीत की पटरी पर लौटने के लिए संघर्ष कर रही है. मुंबई ने अब तक तीन में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि लखनऊ की टीम भी इसी स्थिति में है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG को अब तक की तीन मैचों में केवल एक ही जीत नसीब हुई है, वहीं पंत का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है. ऐसे में आइए मुकाबले से पहले इकाना की पिच रिपोर्ट जानते हैं.

LSG vs MI इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 15 IPL मैच खेले जा चुके हैं. पिच की बात कें तो पिच संतुलित नजर आई है, जहां पहले और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने बराबर 7-7 बार जीत दर्ज की है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है, क्योंकि 9 बार टॉस जीतने वाली टीम ने मुकाबला भी जीता है. इसके अलावा, टॉस हारी हुई टीम ने 5 बार मैच जीता है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है.

यह भी पढ़ें- MI vs LSG Head to Head Record: क्या आज खत्म होगा LSG की बादशाहत? मैच से पहले देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

यह भी पढ़ें- धुआंधार जीत से KKR बमबम, SRH को हराकर तोड़ डाला CSK का रिकॉर्ड, रच दिए तीन नए कीर्तिमान

इकाना स्टेडियम में IPL के बड़े रिकॉर्ड्स

  • सबसे ज्यादा रन- नाबाद 89 (मार्कस स्टोइनिस – LSG)
  • सबसे ज्यादा विकेट- 5/14 (मार्क वुड – LSG)
  • सबसे बड़ा टीम टोटल- 235/6 (KKR vs LSG, 2024)
  • सबसे छोटा टीम टोटल- 108 (LSG)
  • पहले बैटिंग करने पर औसत स्कोर- 165 रन

LSG vs MI मौसम का हाल

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को लखनऊ में मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है. हालांकि, गर्मी खिलाड़ियों और फैंस दोनों की परीक्षा ले सकती है. शाम 7 बजे, जब टॉस होगा, तब तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन में यह बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. अच्छी खबर यह है कि पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है, यानी मुकाबला बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा. कुल मिलाकर, मौसम गर्म जरूर रहेगा लेकिन मैच पर असर डालने वाली कोई बड़ी बाधा नजर नहीं आ रही है. खिलाड़ी अगर फिटनेस बनाए रखते हैं तो मुकाबला पूरी रफ्तार में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- आईपीएल इतिहास में हुआ पहली बार, डेब्यू मैच में ही SRH के गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, देखें Video

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel