14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार के बाद ऋषभ पंत से क्या हुई बात, लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने खोला राज

IPL 2025 DC vs LSG: सोमवार का दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके नये कप्तान ऋषभ पंत के लिए अच्छा नहीं रहा. टीम को तो हार का सामना करना ही पड़ा पंत भी बिना खाता खोले आउट हो गए. मैच के बाद संजीव गोयनका और ऋषभ पंत के बीच बातचीत का फोटो वायरल हो रहा है.

IPL 2025 DC vs LSG: सोमवार को आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली और लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत निराशाजनक रही. पंत बल्ले से विफल रहे और मैच के अंतिम ओवर में एक महत्वपूर्ण स्टंपिंग से भी चूक गए, जबकि आशुतोष शर्मा ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जीतने के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हार के बाद, पंत को मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ चर्चा करते देखा गया.

गोयनका और ऋषभ की बातचीत का फोटो वायरल

चर्चा के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई और आईपीएल 2024 के दौरान तत्कालीन कप्तान केएल राहुल के साथ गोयनका की तीखी बातचीत का जिक्र किया गया. मंगलवार को गोयनका ने सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन लिखा, ‘मैदान पर जोश, मैदान से बाहर सौहार्द. अगले मैच का इंतजार है.’ गोयनका के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया के अफवाहों को खारिज कर दिया कि उनके और पंत के बीच कोई गर्मागर्म बहस हुई है.

आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच का मिला पुरस्कार

इस बीच, 66 रनों की शानदार पारी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स पर दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट से नाटकीय जीत दिलाने के बाद, आशुतोष शर्मा ने अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार मेंटर और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को समर्पित किया. आशुतोष के लिए इस पल को और भी खास बना दिया खुद धवन के साथ एक विशेष वीडियो कॉल ने, जिसका वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और वायरल हो गया. Rishabh Pant and Sanjiv Goenka’s chat

आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर दिल्ली को दिलाई जीत

मैच की बात करें तो मिशेल मार्श और निकोलस पूरन के धमाकेदार पारियों के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 का स्कोर पोस्ट किया. दिल्ली एक समय अपने पांच विकेट गंवाकर लड़खड़ा गई थी, तब टीम को आशुतोष का साथ मिला और उन्होंने अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया. आखिरी ओवर के रोमांच में आशुतोष ने छक्का लगाकर मैच दिल्ली की झोली में डाल दी. तीन गेंद शेष रहने उन्होंने मैच खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें…


शर्मा जी के लड़कों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL के 17 वर्षीय इतिहास में हुआ पहली बार, DC के भी हाथ लगे दो कीर्तिमान

जिस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी सबसे बड़ी हार, वही गाबा स्टेडियम अब तोड़ा जाएगा, जानें क्या है कारण

आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर गदगद, कहा- कभी कभार बाउंड्री पार…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel