17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टी20 में 4,449 रन बनाने वाले खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, गुजरात टाइटंस ने और मजबूत किया अपना स्क्वॉड

IPL 2025 Dasun Shanaka Joins Gujarat Titans Squad: आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों की चोटों की वजह से टीमों को लगातार बदलाव करने पड़ रहे हैं. गुजरात टाइटंस को पहले कैगिसो रबाडा और फिर ग्लेन फिलिप्स के चोट के कारण बाहर होने से दोहरा झटका लगा. ग्लेन फिलिप्स की जगह अब श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया गया है. शनाका आईपीएल 2025 के शेष सत्र में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे.

IPL 2025 Dasun Shanaka Joins Gujarat Titans Squad: आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की खबरें आ रही हैं. लगातार टीमों को उनकी जगह रिप्लेसमेंट किए जा रहे हैं. गुजरात टाइटंस को दोहरा झटका लगा था, पहले उनके तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा चोट किसी कारणवश अपने घर लौट गए. उसके बाद उसके ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स बाहर हो गए. हालांकि गुजरात टाइटंस (GT) ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर फिलिप्स के स्थान पर श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को आईपीएल 2025 के शेष सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. लीग द्वारा जारी एक मीडिया बयान में कहा गया, “गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के शेष सत्र के लिए घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है.”

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) को 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लग गई थी. यह चोट उस वक्त लगी जब प्रसिध कृष्णा के ओवर में ईशान किशन ने पॉइंट की ओर एक शॉर्ट बॉल को पुश करके रन चुराने की कोशिश की. फिलिप्स ने रन को रोकने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन इस कोशिश में वह चोटिल हो गए और कुछ देर बाद मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर ले जाए गए.

एक भी मैच नहीं खेल पाए थे फिलिप्स

वह विश्व स्तर के क्षेत्ररक्षक माने जाते हैं और GT ने उन्हें एसआरएच के खिलाफ फील्डिंग के लिए इस्तेमाल किया था. उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार क्षेत्ररक्षण किया था और उन्हें उस टूर्नामेंट का बेस्ट फील्डर घोषित किया गया था. फिलिप्स को आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन में GT ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि ग्लेन फिलिप्स अभी तक आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए थे. 

अनुभवी ऑलराउंडर हैं शनाका

दासुन शनाका एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं, उन्होंने श्रीलंका के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1456 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 19.67 और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने 33 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने 71 वनडे और 6 टेस्ट मैच भी खेले हैं. वनडे में उन्होंने 1299 रन बनाए हैं (औसत 22.39) जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उन्होंने 27 विकेट भी लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 140 रन बनाए हैं और 13 विकेट झटके हैं.

शानदार रहा है टी20 कैरियर

शनाका 2022 एशिया कप विजेता श्रीलंकाई टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. वह टी20 लीग सर्किट में भी जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने 243 टी20 मैचों में 4449 रन बनाए हैं और 91 विकेट झटके हैं. वह इससे पहले 2023 में भी GT का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले थे और 10 रन बनाए थे. इस बार उन्हें 75 लाख रुपये में टीम से जोड़ा गया है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि क्या टीम उन्हें खेलने का मौका देगी. 

गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में बेहतर

गुजरात टाइटंस का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. उसे आखिरी मैच में लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब उसका अगला मुकाबला अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. यह मैच 19 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से होगा.  

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उखड़ा क्लासेन का स्टंप, मां के साथ बैठे बेटे अंगद का सेलीब्रेशन वायरल, Video

SRH के खिलाफ जीत के बाद गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, कहा- वो सब कुछ कर सकता है

भारत में होगा वर्ल्डकप, पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई, क्या इंडिया खेलने आएगी पाक टीम! जानें अपडेट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel