38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 Points Table: सात मैच के बाद CSK टॉप पर, जानें कौन सी टीम है फिसड्डी

IPL 2024 में अभी तक कुल सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर कई सारे फेर बदल देखने को मिले हैं. चलिए जानते हैं. अभी तक के पॉइंट्स टेबल का हाल.

IPL 2024 में अभी तक कुल सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. साथ मैचों के दौरान पॉइंट्स टेबल पर काफी सारे फेर बदल देखने को मिले हैं. जहां चेन्नई ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभी तक दो मुकाबले जीत के पॉइंट्स टेबल पर अपनी जगह पक्की की हुई है. वहीं कई टीम ऐसी है जिनका जीत का खाता भी नहीं खुला है. इस बार खेले जा रहे इपक 2024 मुकाबले में चेन्नई काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में जहां आरसीबी को मात दी वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात ने भी चेन्नई के सामने अपने घुटने टेक दिए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अभी तक खेले गए सात मुकाबलों के बाद आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है. वहीं आईपीएल में मिलने वाली ऑरेंज और पर्पल कैप किस खिलाड़ी के पास है.

IPL 2024: चेन्नई टेबल टॉपर

IPL 2024 में अभी तक सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से चेन्नई, पंजाब, गुजरात और बेंगलुरू ने दो-दो मुकाबले खेले हैं. वहीं राजस्थान, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ ने एक-एक मुकाबले खेले हैं. बता दे इन सभी टीमों में चेन्नई ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और चार अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं चेन्नई की नेट रन रेट की बात करें तो, चेन्नई का नेट रन रेट +1.979 है.

टीमेंमैचजीतहारड्रोनो रिजल्टपॉइंटनेट रन रेट
चेन्नई सुपर किंग्स220004+1.979
राजस्थान रॉयल्स110002+1.000
कोलकाता नाइट राइडर्स110002+0.200
पंजाब किंग्स211002+0.025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु211002-0.180
गुजरात टाइटंस211002-1.425
सनराइजर्स हैदराबाद101000-0.200
मुंबई इंडियंस101000-0.300
दिल्ली कैपिटल्स101000-0.455
लखनऊ सुपर जाइंट्स101000-1.000

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में कोहली आगे

अभी तक खेले गए सार मुकाबले में विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाया है. विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल 2024 में दो मुकाबला चेन्नई और पंजाब के खिलाफ खेला है. इन दो मुकाबलों में विराट ने 49.00 के एवरेज से 98 रन बनाए हैं. जिसमें विराट का स्ट्राइक रन रेट 142.02 का रहा है. विराट ने इन दो पारियों में कुल 11 चौके और तीन छक्के जडे हैं. वहीं उनके नीचे दूसरे स्थान पर सैम करण हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के दो पारियों में 86 रन बनाए है.

खिलाड़ीटीमरनमैचइनिंग्सऔसतएसआर4एस6एस
विराट कोहलीआरसीबी982249.00142.02113
सैम कुरेनपीबीकेएस862243.00134.3791
शिवम दुबेचेन्नई सुपर किंग्स852285.00166.6666
रचिन रवीन्द्रचेन्नई सुपर किंग्स832241.50237.1496
संजू सैमसनआरआर8211157.6936
साई सुदर्शनजीटी822241.00117.1461
शिखर धवनपीबीकेएस672233.50126.4191
दिनेश कार्तिकआरसीबी6622183.3364
आंद्रे रसेलकेकेआर6411256.0037
निकोलस पूरनएलएसजी6411156.0944

IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में मुस्तफिजूर आगे

पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे बांग्लादेशी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पहले सतह पर है. मुस्तफिजूर ने आईपीएल 2024 में चेन्नई के तरफ से खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की है. वहीं बात की जाए उनके आईपीएल 2024 में लिए गए विकेट के बारे में तो, मुस्तफिजुर ने अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में आठ ओवर गेंदबाजी की है. जिसमें उन्होंने 59 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. आईपीएल 2024 में उनका बेस्ट आरसीबी के खिलाफ था. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए, चार ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए हैं.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें