13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024, LSG vs PBKS: लखनऊ ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

IPL 2024, LSG vs PBKS: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 11 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

IPL 2024, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शनिवार के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पंजाब किंग्स को पहले गेंदबाजी करनी होगी. लखनऊ की ओर से टॉस के लिए निकोलस पूरन आए थे. इसका मतलब केएल राहुल क्षेत्ररक्षण के समय आराम करेंगे. राहुल पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहते होंगे, जिससे उनके गेंदबाजों पर कोई दबाव नहीं हो. वहीं, शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब लखनऊ को छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगी. लखनऊ को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. जबकि पंजाब ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है. यह मुकाबला एकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जा रहा है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 148 है. यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है और शायद इसलिए लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों टीम अब तक तीन बार आमने-सामने हुई हैं. लखनऊ ने दो और पंजाब ने एक मुकाबला जीता है.

IPL 2024: केएल राहुल हैं इंपैक्ट प्लेयर

टॉस जीतने के बाद निकोलस पूरन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है. बोर्ड पर रन महत्वपूर्ण हो सकते हैं. केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें इतने लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देना चाह रहे हैं, लेकिन वह आज एक इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे. हर किसी को अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए. एलएसजी ने मयंक यादव और मणिमारन सिद्धार्थ को पदार्पण का मौका दिया है.

IPL 2024: शिखर धवन ने कही यह बात

टॉस के बाद शिखर धवन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते. जब हम मैदान पर आए (पिछली रात) तो काफी ओस थी. हमारी लाइनें कड़ी हैं. बल्लेबाजी करते समय हम क्लस्टर में विकेट खोने का जोखिम नहीं उठा सकते. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और हमने ड्रेसिंग रूम में इस बारे में बात की है. हमें पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाना होगा. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.
इंपैक्ट प्लेयर : एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह, रिले रूसोउ, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel