30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: KKR 10 साल बाद बना चैंपियन, तीसरी बार अपने नाम की ट्रॉफी, तस्वीरों में देखें जीत का जश्न

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. केकेआर ने अपने 10 साल के सूखे को समाप्त किया. शाहरूख खान भी इस मैच के गवाह बनें और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.

IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से बुरी तरह रौंदकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी साल मेंटोर बने गौतम गंभीर ने कमाल कर दिया. उनकी कप्तानी में ही कोलकाता ने इससे पहले दो बार आईपीएल का खिताब जीता था.

26051 Pti05 26 2024 000555A1
Chennai: actor and kolkata knight riders (kkr) co-owner shah rukh khan with sons aryan khan, abram khan and daughter suhana khan during celebrations after his team’s victory in the indian premier league (ipl) 2024 final

केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. अब गुरु गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्रॉफी भी दिला दी. केकेआर चेन्नई सुपर किंग्स (5) और मुंबई इंडियंस (5) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई.

26051 Pti05 26 2024 000558A
Chennai: kolkata knight riders (kkr) co-owners juhi chawla, jay mehta, mentor gautam gambhir and bcci secretary jay shah after the indian premier league (ipl) 2024 final cricket match

इस आईपीएल सीजन में केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार ट्रॉफी उठाने में सफल रही है. केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे, जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है. श्रेयस ने भी एक बड़ी दस्तक दी है.

26051 Pti05 26 2024 000507B
Chennai: kolkata knight riders players celebrate their victory in the indian premier league (ipl) 2024 final cricket match against sunrisers hyderabad

गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने आईपीएल के 17वें चरण का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी. वह जानते हैं कि रणजी ट्रॉफियां कैसे जीती जाती हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मध्य प्रदेश के कोच की भूमिका निभाई और उसे सेमीफाइनल तक लेकर पहुंचे.

26051 Pti05 26 2024 000510A
Chennai: kolkata knight riders players celebrate their victory in the indian premier league (ipl) 2024 final cricket match against sunrisers hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद इस आईपीएल सीजन में बड़ा स्कोर करने के लिए जानी जाती थी. इस टीम ने सबसे बड़ा स्कोर तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे. लेकिन यह टीम फाइनल में लड़खड़ा गयी और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गयी. यह आईपीएल फाइनल का अब तक का सबसे छोटा स्कोर है.

26051 Pti05 26 2024 000518B
Chennai: kolkata knight riders players celebrate after winning the indian premier league (ipl) 2024 final cricket match against sunrisers hyderabad

सीजन की शुरुआत से ही दबदबा बनाने वाली केकेआर के लिए यह लक्ष्य एकदम मामूली था. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 11 ओवर से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी 39 रन बनाकर दिखा दिया कि पिच की कोई गलती नहीं है.

26051 Pti05 27 2024 000021B 1
Chennai: kolkata knight riders players celebrate with the indian premier league (ipl) 2024 trophy after winning the final match against sunrisers hyderabad

वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर इस सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा. वहीं, जबकि गुरबाज ने 32 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के जड़ेृ गुरबाज ने स्टंप के पीछे तीन शानदार कैच भी लपके. वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए टूर्नामेंट के बीच में काबुल भी गये थे.

26051 Pti05 26 2024 000554A
Chennai: actor and kolkata knight riders (kkr) co-owner shah rukh khan with others during celebrations after his team’s victory in the indian premier league (ipl) 2024 final

कप्तान के तौर पर यह श्रेयस अय्यर का दूसरा फाइनल और पहली ट्रॉफी थी, उन्होंने तीन गेंद में नाबाद 06 रन बनाए. केकेआर की जीत के नायक रहे उसके गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल. हर्षित राणा ने चार ओवर में एक मेडन से 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

26051 Pti05 27 2024 000018B
Chennai: kolkata knight riders players celebrate with the indian premier league (ipl) 2024 trophy after winning the final match against sunrisers hyderabad

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें