36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा, चेन्नई में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर

IPL 2023 के क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले के वेन्यू का ऐलान हो गया है. फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. दूसरा क्वालीफायर मुकाबला भी इसी स्टेडियम में होगा. चेन्नई में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसकी क्षमता एक लाख दर्शकों से ज्यादा की है. दूसरा क्वालीफायर भी इसी स्टेडियम में खेला जायेगा. पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को आईपीएल के प्लेऑफ मैचों की तारीख और स्थल की घोषणा की.

बीसीसीआई ने की वेन्यू की घोषणा

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमश: 26 और 28 मई को करेगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला क्रमशः 23 और 24 मई को खेला जायेगा. यह महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान भी है.

Also Read: Twitter ने विराट कोहली, धोनी समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
यह हो सकता है एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल

माना जा रहा है कि यह एमएस धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में आखिरी आईपीएल है. चेन्नई के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए धोनी 23 या 24 मई को घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी मैच खेल सकते हैं. आईपीएल के 16वें सत्र का आगाज 31 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. इस स्थल ने 2022 में फाइनल की मेजबानी भी की थी. पिछले सत्र में आईपीएल के मैचों को मुंबई और पुणे के चार स्थानों पर खेला गया था.

पिछली बार भी अहमदाबाद में खेला गया था फाइनल

इसके बावजूद प्ले-ऑफ और फाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किये गये थे. इस बार लीग चरण का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा. बीसीसीआई ने एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फाइनल के स्थलों की घोषणा बाद में करने की बात कही थी. कुल मिलाकर कोरोना काल के बाद पहली बार भारत में आईपीएल का वृहत आयोजन हो रहा है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें