23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 : आज से 65 दिन ‘दे दनादन’, एमएस धोनी और विराट कोहली पर सबकी निगाहें

IPL 2022 : आइपीएल 2022 के उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें इस बार नये कप्तान की अगुआई में उतरेंगी. यहां पढ़ें आइपीएल से जुड़ा हर अपडेट

IPL 2022 : भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नयी पहचान दिलानेवाली इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच शनिवार को यहां मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जायेगा. 65 दिनों तक चलनेवाली लीग में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नयी टीम आइपीएल 2022 में पदार्पण करेंगी. सभी मैच भारत में खेले जायेंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में जाकर देख पायेंगे.

मुंबई व पुणे में होंगे लीग मैच

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) को 2021 में कड़ा सबक मिला था, जब उसे महामारी फैलने के कारण बीच में टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और बाद में उसे यूएई में पूरा करना पड़ा था. इसको ध्यान में रखते हुए इस समय लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे के तीन स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे, ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े.

घरेलू मैदान पर IPL खेलेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा. सूर्यकुमार, पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और इशान किशन जैसे खिलाड़ी हालांकि अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

आइपीएल 2022: नये कप्तानों की होगी अग्नि परीक्षा

इस बार श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल के नेतृत्वकौशल की भी परीक्षा होगी. अय्यर केकेआर की, जबकि राहुल लखनऊ और हार्दिक गुजरात की कमान संभालेंगे. अग्रवाल को पंजाब का कप्तान बनाया गया है. अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, जबकि राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. हार्दिक के लिए यह आइपीएल में कप्तानी का पहला अनुभव होगा. उनकी प्रगति पर भारतीय टीम प्रबंधन की भी नजर होगी, क्योंकि नियमित तौर पर गेंदबाजी नहीं करने के कारण उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह गंवा दी थी.

IPL 2022 Match: 10 टीमें, 74 मैच

दो नयी टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है, जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा. सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी.

विराट पर रहेंगी निगाहें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) में सभी निगाहें विराट कोहली पर टिकी रहेंगी, जिन्होंने कप्तानी छोड़ दी है. लंबे समय तक सीएसके से जुड़े रहे फाफ डु प्लेसी को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गयी है. देखना होगा कि उनकी अगुवाई में टीम का भाग्य पलटता है या नहीं.

भविष्य के खिलाड़ियों पर नजर

पिच क्यूरेटर के लिए दो महीने तक पिचों को जीवंत बनाये रखना चुनौती होगी, लेकिन टूर्नामेंट में बड़े स्कोर बनने की पूरी संभावना है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में आइपीएल कुछ भारतीय खिलाड़ियों का भाग्य भी तय करेगा.

उद्घाटन मुकाबला : सीएसके और केकेआर के बीच

आइपीएल 2022 के उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें इस बार नये कप्तान की अगुआई में उतरेंगी. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को जहां आइपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है, तो वहीं रवींद्र जडेजा यहां पहली बार किसी टीम की कमान संभालेंगे.

धोनी का हो सकता है आखिरी सत्र

धोनी का आइपीएल में यह आखिरी सत्र हो सकता है. उन्होंने पहले मैच से पूर्व कप्तानी छोड़ कर रवींद्र जडेजा को कमान सौंप दी है. जडेजा पर सभी की निगाह रहेगी, क्योंकि उन्हें उस टीम की कमान संभालनी है, जिसका 2008 से ही धौनी नेतृत्व कर रहे हैं, जो चार बार की चैंपियन है.

-254 रन चाहिए धोनी को आइपीएल में 5000 रन क्लब में शामिल होने के लिए

-220 मैचों मेंएमएस धौनी के अभी 4746 रन हैं

-84 रन बनाते ही अंबाती रायडू के आइपीएल में 4000 रन पूरे हो जायेंगे

-04 विकेट के साथ ब्रावो के सबसे अधिक विकेट हो जायेंगे

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें