13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: आईपीएल में 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति, ऑनलाइन होगी टिकटों की बिक्री

आईपीएल आयोजकों ने बुधवार को बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा.

मुंबई में शनिवार 26 मार्च से से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में इस साल दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे. आईपीएल के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी.

25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति

आईपीएल आयोजकों ने बुधवार को बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है. दो साल कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन बिना दर्शकों के खेले गये. पिछले साल आईपीएल का पहला चरण भारत में खेला गया था. बाद में भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद दूसरे चरण को यूएई में संपन्न कराया गया.

Also Read: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के पास खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण, कोच लसिथ मलिंगा ने बताया खिताब का प्रबल दावेदार

टिकटों की होगी ऑनलाइन बिक्री

आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा. विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे. लीग चरण के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से शुरू होगी.

65 दिनों में खेले जाएंगे 74 मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में इस साल कुल 10 टीम में हिस्सा ले रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल में जुड़ चुकी हैं. दोनों नयी टीमों के शामिल होने से 65 दिनों में 74 मुकाबले होंगे.

Also Read: IPL 2022: रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, आईपीएल-15 से निकलेगा टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा कड़ाई से पालन

आईपीएल के दौरान सभी टीमों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. सभी टीमें बायो बबल में रहेंगी. खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel