13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, आईपीएल-15 से निकलेगा टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान

IPL 2022 Ravi Shastri prediction रवि शास्त्री ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वां सत्र भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के लिए मजबूत कप्तान का पता लगाने का एक अवसर है. आगामी टूर्नामेंट ऋषभ पंत से लेकर लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय कप्तानों की प्रतिभा का आकलन करने का मौका होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नयी भूमिका में नजर आने वाले हैं. शास्त्री पहली बार आईपीएल में कमेंट्री करते दिखाई देंगे. नयी पारी की शुरुआत करने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल 15 पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. शास्त्री ने कहा, मौजूदा टूर्नामेंट से भारत के भविष्य का कप्तान तैयार होगा.

रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की तारीफ की

रवि शास्त्री ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वां सत्र भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के लिए मजबूत कप्तान का पता लगाने का एक अवसर है. आगामी टूर्नामेंट ऋषभ पंत से लेकर लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय कप्तानों की प्रतिभा का आकलन करने का मौका होगा. शास्त्री ने हालांकि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार काम कर रहे हैं. शास्त्री ने कहा, विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी विशेष रूप से सफेद गेंद में उत्कृष्ट रहे हैं. भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा. इस दौड़ में अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं. भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और यहां मौका है.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी या रोहित शर्मा, कौन है आईपीएल का बेहतरीन कप्तान, देखें आंकड़े

वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2021 शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा, पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे. तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं. यही आईपीएल की खूबसूरती है.

हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर पूरे देश की नजर: शास्त्री

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी में वापसी पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन शास्त्री का मानना है कि पूरा देश आगामी आईपीएल में उनके हर कदम पर नजर रखेगा. पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पहली बार भाग ले रही फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. शास्त्री ने कहा, आईपीएल में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर पूरा देश नजर रखेगा. हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है. शास्त्री और सुरेश रैना इस आकर्षक लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel