24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC रैकिंग्स में भारतीय टीम और इंडियन प्लेयर्स का जलवा, यहां जाने पूरी डिटेल्स

भारत आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट और टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है. टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर यह जगह हासिल की है. वहीं भारतीय खिलाड़ी भी रैकिंग्स में छाए हुए हैं.

भारत आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट और टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है. टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर यह जगह हासिल की है. जबकि टी20 में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा है. वहीं भारतीय टीम के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी रैकिंग्स में जलवा बरकरार है. बात आर अश्विन की हो या सूर्यकुमार यादव की सभी क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में अभी नंबर वन पर मौजूद हैं. ऐसे में आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस समय रैकिंग्स में कमाल कर रहे हैं.

ICC रैकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

आर अश्विन – भारतीय टीम के स्टार अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन इस समय टेस्ट रैकिंग्स में नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बॉलिंग की थी. इस सीरीज के दौरान ही वह नंबर वन टेस्ट बॉलर बने थे.

सूर्यकुमार यादव – भारत के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव का जलवा टी20 रैकिंग्स में बरकरार है. वह इस समय इस रैकिंग्स में पहले स्थान पर काबिज हैं. सूर्या के आसपास भी अभी कोई भी बल्लेबाज नहीं है.

 रवींद्र जडेजा – भारत के स्टार आलराउंडर रवींद जडेजा इस समय भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट रैकिंग्स में भी नंबर 1 आलराउंडर हैं. हाल ही में चोट के बाद वापसी करने वाले जडेजा ने अपनी गेंदबाजी और बल्ले से धमाल मचा दिया था. उनके इस शानदार प्रदर्शन के दमपर ही उन्होंने नंबर वन आलराउंडर का ताज हासिल किया है.

Also Read: GT vs DC Playing 11: चैंपियन गुजरात की कड़ी चुनौती का सामना करेगी दिल्ली की टीम, जानें संभावित प्लेइंग 11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा WTC फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सात जून को ओवल पर एक दूसरे के सामने होंगे. दोनों देशों ने इस मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं इस खिताबी भिड़ंत के पहले टीम इंडिया का टेस्ट रैकिंग्स में कंगारूओं को पछाड़कर नंबर वन बनी है. इस बड़े मुकाबले से पहले भारत का रैकिंग्स में नंबर वन बनना टीम के हौसले को काफी बुलंद करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें