33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mitchell Starc ने T20 लीग मैचों में चटकाए हैं कितने विकेट, IPL में सिर्फ खेले हैं दो सीजन

IPL 2023 Auction: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. गुजरात टाइटंस ने भी उनके लिए जमकर बोली लगाई.

आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क उन खूंखार गेंदबाजों में से एक है, जिन पर आईपीएल 2024 की मिनी-नीलामी में अब तक की सबसे बड़ी बोली लगी है. उन्हें Kolkata Knight Riders (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्टार्क ने 2015 के बाद से कोई आईपीएल खेल नहीं खेला है और 2024 में यह 8 सीजन के बाद होगा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टी20 लीग में बॉलिंग करेंगे. देखना होगा कि केकेआर की स्टार्क के लिए इतनी बड़ी बोली उसे टूर्नामेंट में कितना काम आएगी.

स्टार्क ने आरसीबी के लिए दो सीजन खेला

मिचेल स्टार्क ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के लिए दो सीजन खेले हैं. आईपीएल 2014 की मेगा नीलामी में स्टार्क 5 करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल हुए थे. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने आरसीबी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और 2014 में कई मैचों में 14 विकेट लिए. उन्होंने ने 7.49 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की.

Also Read: IPL Auction: सोल्ड और अनसोल्ड प्लेयर्स की पूरी सूची, KKR ने मिचेल स्टार्क को बनाया सबसे महंगा खिलाड़ी

2015 में टॉप गेंदबाज थे स्टार्क

2015 में स्टार्क टूर्नामेंट में शीर्ष 5 विकेट लेने वालों में से थे और 13 मैचों में 20 विकेट लिए. उन्होंने ने 6.76 के शानदार इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी. 2016 में स्टार्क को आईपीएल की शुरुआत से बाहर कर दिया गया था. बाद में यह पुष्टि हुई कि वह पूरा सीजन मिस करेंगे. स्टार्क ने आईपीएल 2017 से अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने ने आरसीबी के लिए 27 मैचों में 34 विकेट लिए थे.

IPL में मिचेल स्टार्क की बल्लेबाजी

YEAR MAT NO RUNS HS AVG BF SR 100 50 4S 6S CT ST
Career 27 5 96 29 13.71 98 97.96 0 0 10 0 16 0
2015 13 2 11 9* 11 14 78.57 0 0 1 0 7 0
2014 14 3 85 29 14.16 84 101.19 0 0 9 0 9 0

स्टार्क का आईपीएल कॅरियर

2015

विकेट : 20

मैच : 13

2014

विकेट : 14

इकोनॉमी : 7.49

Also Read: IPL में गेंदबाजी के नियम में बड़ा बदलाव, कोहली-धोनी जैसे बल्लेबाजों को होगी मुश्किल

2018 में केकेआर ने नहीं दिखाई थी स्टार्क में कोई रुचि

स्टार्क आईपीएल 2018 मेगा-नीलामी का हिस्सा थे और 9.40 करोड़ रुपये की भारी बोली पर कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए थे. हैरानी की बात यह है कि नीलामी में आरसीबी ने स्टार्क के लिए एक भी बोली नहीं लगाई. स्टार्क को आईपीएल के 11वें सीजन से पहले चोट लग गई थी और वह आईपीएल 2018 के लिए नहीं उतरे. बाद में स्टार्क ने आईपीएल 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 से दूर रहने का फैसला किया.स्टार्क की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के कई तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचा.

IPL में मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी

YEAR MAT BALLS RUNS WKTS BBM AVE ECON SR 4W 5W 6S CT ST
Career 27 580 693 34 4/15 20.38 7.17 17.06 1 0 0 16 0
2015 13 258 291 20 4/15 14.55 6.76 12.9 1 0 0 7 0
2014 14 322 402 14 2/21 28.71 7.49 23 0 0 0 9 0

8 साल बाद हो रही है वापसी

आईपीएल 2024 के बाद खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले स्टार्क ने नीलामी में प्रवेश करने का फैसला किया. वह अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें