21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रुणाल पांड्या के सिर पर सवार हो गया था खून, RCB के लिए नाबाद 78 रन जड़ हार के मुंह से छीनी जीत

DC vs RCB: क्रुणाल पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रविवार को कमाल का प्रदर्शन किया और 73 रनों की नाबाद पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने गेंदबाजी में भी एक विकेट चटकाया. क्रुणाल की बल्लेबाजी देख आज हर कोई हैरान था. यह उनका आईपीएल का अब तक सर्वोच्च स्कोर है.

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के घर में घुसकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हराकर अपना एक यूनिक रिकॉर्ड बरकरार रख लिया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली कैपिटल्स को अरुण जेटली स्टेडियम में 162 रनों पर ढेर कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट चटकाए. जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने बल्ले से जो कमाल दिखाया, वह देखने लायक था. क्रुणाल ने गेंद से भी एक विकेट लिया. विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए क्रुणाल ने 119 रनों की शतकीय साझेदारी की और 26 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी आरसीबी की नैया पार लगा दी. इस जीत ने आरसीबी को अंक तालिका में 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. क्रुणाल ने 47 गेंद पर 4 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. Krunal Pandya was furious scored unbeaten 78 runs for RCB and snatched victory

इससे पहले भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया. टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली आरसीबी के लिये भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले जिससे इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर अब पर्पल कैप उनके पास है. अंक तालिका में आरसीबी से एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर काबिज दिल्ली के बल्लेबाज अरूण जेटली स्टेडियम पर अपने तीसरे मैच में खुलकर खेल नहीं सके.

डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया, लेकिन कुछ हर घंटो बाद आरसीबी ने बड़ा उलटफेर करते हुए नंबर एक पोजीशन हासिल की और मुंबई को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया. क्रुणाल के अलावा विराट कोहली ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. क्रिकेट के विशेषज्ञों को विश्वास नहीं हो रहा होगा कि क्रुणाल इस प्रकार का चमत्कार कर सकते हैं. कुल मिलाकर इस बार आरसीबी प्लेऑफ की प्रबल दावेदार बन गई है. इस टीम ने घर से बाहर अपना एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel