25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: CSK कैसे बनेगी चैंपियन? बल्लेबाजी मजबूत लेकिन गेंदबाज डुबो सकते हैं नैया

CSK Strengths and Weakness, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 में अपना पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में आज हम आपको इस टीम की मजबूती और कमजोरी के बारे में बताएंगे.

IPL 2023 CSK Strengths and Weakness: आईपीएल 2023 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सभी टीमें आगामी आईपीएल का खिताब जीतने के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं. वहीं इन्हीं तैयारियों के बीच फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम सोशल मीडिया पर छाई हुई है. टीम के प्रैक्टिस के वीडियो हर दिन वायरल हो रहे हैं. टीम इस सीजन के शुरुआत के पहले मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक रही है. सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि चेन्नई इस बार अपना पांचवां खिताब अपने नाम करेगी. ऐसे में आज हम आपको इस चैंपियन टीम की मजबूत और कमजोर दोनों पक्ष के बारे में बताएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे मजबूत पक्ष उनका अनुभव है. टीम में महेंद्र सिंह धोनी, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और मोईन अली जैसे अनुभवी स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. इन चारों खिलाड़ियों के पास टी20 फॉर्मेट का काफी अनुभव है. वहीं चारों इस फॉर्मेट के चैंपियन खिलाड़ी हैं. टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत पक्ष है वहीं धोनी की लीडरशिप क्वालिटी मैच को किसी भी मोड़ से अपनी ओर ला सकते हैं.

इसके अलावा टीम को इस बार तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर मुकाबला खेलना हैं. चेपॉक में हमेशा से स्पिनर्स को मदद मिलती है. वहीं टीम के पास मोईन अली, रवींद्र जडेजा और महीश तीक्षणा जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स मौजूद हैं. जो अपने स्पिन के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं.

Also Read: IPL 2023: MS Dhoni के संन्यास के कयास पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह अगले 2-3 साल खेलेंगे
क्या है सीएसके की कमजोरी

चेन्नई सुपर किंग्स का कमजोर पक्ष उनकी तेज गेंदबाजी है. टीम के लिए हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंजरी से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और आगामी आईपीएल में एक्शन में नजर आएंगे. हालांकि उनका साथ तेज गेंदबाजी में कौन निभाएगा यह सवाल लगातार उठ रहा है. टीम के तेज बॉलिंग में कोई खास अनुभव भी नहीं है. ऐसे में टीम के लिए तेज गेंदबाजी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें