22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता तो इस आईपीएल टीम के कोच बन गए अभिषेक नायर

BCCI News: टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर को उनके पद से हटा दिया गया है. वह एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के सहायक कोच बन गए हैं. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि कर दी है. हालांकि अब तक बीसीसीआई ने उन्हें हटाए जाने की पुष्टि नहीं की है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद से नायर बीसीसीआई के निशाने पर थे.

BCCI News: टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ रहे अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापस आ गए हैं, जबकि कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज को इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से हटा दिया गया है. हालांकि अब तक बीसीसीआई (BCCI) ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बीजीटी में भारत को पर्थ में पहले टेस्ट में जीत के बाद 1-0 की बढ़त गंवाते हुए, विदेशी सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. नायर ने पिछले सीजन में केकेआर के साथ गौतम गंभीर के साथ काम किया था. वह एक बार फिर इस टीम के सहायक कोच बनकर आए हैं. When BCCI showed him the way out Abhishek Nayar became the coach of this IPL team

8 महीने में ही हो गई अभिषेक नायर की छुट्टी

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, नायर को टीम इंडिया के सहायक कोच के पद से महज 8 महीने बाद ही मुक्त कर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने अभी तक इस फैसले की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन टीम के सहयोगी स्टाफ के एक प्रमुख सदस्य के साथ मतभेद की जोरदार चर्चा के बीच यह फैसला लिया गया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘भारत की हाल की टेस्ट श्रृंखलाओं में हार (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है लेकिन बीसीसीआई में यह भी महसूस किया जा रहा है कि सहयोगी स्टाफ के एक महत्वपूर्ण सदस्य और एक वरिष्ठ स्टार खिलाड़ी के बीच चल रही खींचतान में नायर बलि का बकरा बन गये.’

सहायक कोच को हटाया जाना कोई अलग घटना नहीं है. फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई के भी पद से हटने की उम्मीद है, जिन्होंने अपनी-अपनी भूमिकाओं में तीन साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है. यह बीसीसीआई की नई लागू की गई एसओपी के साथ मेल खाता है, जो सहायक कर्मचारियों के कार्यकाल को अधिकतम तीन साल तक सीमित करता है. इस बीच, भारत के पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स की वापसी की संभावना है. सौरव गांगुली के नेतृत्व में 2003 विश्व कप के दौरान टीम की फिटनेस व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को इस भूमिका को फिर से शुरू करने के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

सभी की नजरें नये कोचिंग स्टॉफ पर

जैसा कि स्थिति है, नायर का जाना एक व्यापक संरचनात्मक बदलाव का हिस्सा प्रतीत होता है. हालांकि, पर्दे के पीछे के तनाव ने उनकी अनौपचारिक विदाई में उतनी ही या उससे भी बड़ी भूमिका निभाई होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर को टीम को आगे ले जाने के लिए किन कोचिंग स्टाफ का साथ मिलता है. उम्मीद है आने वाले दिनों में बीसीसीआई इस पर से पर्दा उठाने का काम करेगी. सभी को उसका इंतजार है.

ये भी पढ़ें…

क्या प्रीति जिंटा ने की थी ऋषभ पंत की बेइज्जती? एक्ट्रेस ने खुद किया बड़ा खुलासा

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिल गया मौका, LSG के खिलाफ आज मैदान पर जलवा बिखेरेगा ‘छोटू उस्ताद’

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel