10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Auction: तमतमाये शमी ने दिया मांजरेकर को जवाब, बोले फ्यूचर जानना हो तो सर से मिलें

IPL Auction: आईपीएल नीलामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. नीलामी से पहले खिलाड़ियों को लेकर सभी फ्रेंचाइजी स्ट्रेटजी बनाने में लगी हैं. इसी बीच संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने आईपीएल नीलामी से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर टिप्पणी की जिस पर शमी ने करारा जवाब दिया है.

IPL Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को आईपीएल नीलामी होने वाली है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारी में लगी हैं. फ्रेचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया. नीलामी में इस बार 574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी जिनमें 7 भारतीय और 5 विदेशी खिलाड़ियों सहित 12 मार्की खिलाड़ी हैं. मार्की खिलाड़ी वैसे खिलाड़ी हैं, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ है. इन मार्की खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी शामिल नहीं है. इसी बात को लेकर संजय माजरेकर ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इस बार की नीलामी में शमी के लिए बोली में भारी कमी आने वाली है. 

संजय मांजरेकर की इस टिप्पणी पर शमी ने इंस्टाग्राम पर जवाब दिया. अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शमी जवाब देते हुए कहा, बाबा की जय हो, थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो संजय जी काम आएगा. किसी को भी फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले. आपको बता दें कि शमी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. शमी पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हुए थे. उन्हें गुजरात ने रिटेन नहीं किया है.

Image 2024 11 21T110316.303
Ipl auction: तमतमाये शमी ने दिया मांजरेकर को जवाब, बोले फ्यूचर जानना हो तो सर से मिलें 3

चोट से उबरने के लिए शमी क्रिकेट अकादमी बंगलुरु में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए. हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में 7 विकेट लेकर शमी ने दमदार वापसी की. उनकी वापसी के बाद टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थीं. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है. फिलहाल शमी को सैयद मुशताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel