29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IPL Auction 2022: निकोलस पूरन को नीलामी में मिली मोटी रकम, खुश होकर इतने रुपये की दे दी पिज्जा पार्टी

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि मिली. जिसके बाद उन्होंने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2022) की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में बिकने के बाद जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी.

पूरन ने 15 पिज्जा के लिए चुकाये 15000 रुपये

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन को 15 पिज्जा के लिये 15000 रुपये चुकाने पड़े. पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाये थे और भारत के खिलाफ वर्तमान शृंखला में भी वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं, लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा.

होटल में तैयार हुआ पूरन का ऑर्डर किया पिज्जा, खिलाड़ियों तक पहुंचने से पहले किया गया सेनेटाइज

होटल के मैनेजर ने कहा, बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने होटल में ही 15 पिज्जा का ऑर्डर दिया था. उन्होंने कहा, कुल 15 पिज्जा मंगाये गये तथा उन्हें कमरों में पहुंचाने से पहले सेनेटाइज किया गया. खिलाड़ी ने इसका भुगतान किया.

Also Read: IPL Auction 2022: आईपीएल में खेलने का सपना टूटा, स्टार क्रिकेटर ने गाया ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के…’

पूरन का आईपीएल करियर

निकोलस पूरन ने 25 मार्च 2019 को आईपीएल में डेब्यू किया था. पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू मैच में पूरन केवल 12 रन बनाकर आउट हो गये थे. हालांकि उसके बाद उन्होंने आईपीएल में कुल 33 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 31 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से 606 रन बनाये. पूरन का आईपीएल में 44 छक्के और 35 चौके भी लगाये हैं.

भारत दौरे पर है वेस्टइंडीज की टीम

इस समय निकोलर पूरन और वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर है. जहां भारत के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेल रही है. वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को भारत के हाथों 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें