21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: KKR vs LSG मैच के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, यह व्यवस्था बनी बड़ा कारण

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच होगा. कोलकाता अपने मैच ईडन गार्डंस में ही खेलेगी, लेकिन लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ 6 अप्रैल को होने वाले मैच की तारीखों में बदलाव होने की संभावना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2025: के रोमांचक आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच प्रस्तावित मुकाबले की तारीखों में बदलाव हो सकता है. कारण है पश्चिम बंगाल में 6 अप्रैल को रामनवमी के दौरान सुरक्षा संबंधी चिंताएं. स्थानीय पुलिस ने इस दिन सुरक्षा प्रदान करने में खुद को असमर्थ बताई है. जिससे यह मुकाबला अपने तय व्यक्त पर नहीं हो सकता. कहा जा रहा है कि इस दौरान 20,000 से अधिक जुलूस निकलने की संभावनाएं हैं. ऐसे में पुलिस उचित प्रबंध नहीं कर सकती.

बंगाल क्रिकेट संघ (BCB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने BCCI को सूचित कर दिया है कि राज्य में रामनवमी पर्व के दौरान व्यापक स्तर पर आयोजनों की योजना है. जिसके कारण मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल प्रदान करना मुश्किल हो सकता है. विपक्षी दल के नेता सुवेंदु अधिकारी द्वारा 20,000 से अधिक जुलूस निकालने की घोषणा के बाद पुलिस ने अपनी प्राथमिकता सार्वजनिक सुरक्षा को बताया. जिसके कारण मैच को पुनर्निर्धारित करना ही अंतिम सुझाव हो सकता है. KKR vs LSG match may Reschedule.

पिछले साल भी शेड्यूल में हुआ था बदलाव 

गांगुली ने बताया कि आईपीएल 2024 में भी इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई थी. जिसके कारण एक मैच को पुनर्निर्धारित करना पड़ा था. गांगुली ने कहा, “अगर 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं प्रदान कि जाएगी, तो यह आयोजन बेहद मुश्किल हो जाएगा.” हालांकि BCCI की ओर से अभी इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वह अंतिम निर्णय लेने से पहले विभिन्न संभावनाओं पर विचार कर रहा है. विचार विमर्श के बाद ही इस मैच पर आखिरी निर्णय लिया जा सकता है. 

आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. 6 अप्रैल को आईपीएल में डबल हेडर होने हैं. जिसमें पहला मुकाबला 3.30 बजे केकेआर और एलएसजी के बीच होगा और दूसरा मैच हैदराबाद और गुजरात के बीच होगा. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मैच पर सुरक्षा संकट की स्थिति बनी हुई है. पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूसों के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अपनी असमर्थता जताई है. ऐसे में इस मैच के रीशेड्यूल होने की संभावना है. 

KKR vs LSG मैच के प्रति दर्शकों में उल्लास 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR बनाम LSG मुकाबले को लेकर खासा उत्साह रहता है. LSG के मालिक संजीव गोयनका का कोलकाता से पुराना नाता है. इससे पहले भी उनकी टीम ने यहां खेलने के दौरान मोहन बागान क्लब को सम्मान दिया था. इस ऐतिहासिक कड़ी के चलते यह मुकाबला बेहद खास माना जा रहा है.पिछली बार की चैंपियन केकेआर अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी. केकेआर इस बार ओपनिंग मैच की भी मेजबान बनेगी और इस दौरान उसकी टीम की कमान नए नवेले कप्तान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. 

इसे भी पढ़ें: इस भारतीय गेंदबाज से डरते थे क्रिस गेल, कांपने लगते थे पैर, विश्वकप विजेता दिग्गज का खुलासा

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: एक दो नहीं कुल 13 जगह होगी ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे लगाएंगे तड़का

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली की नाखुशी पर बीसीसीआई ने दिखाई नरमी, इस नियम में बड़ा बदलाव करने के दिए संकेत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel