IPL 2023, CSK vs GT Promo Released: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. सभी टीमें इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चैंपियन गुजरात टाइट्ंस का सामना चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) से होगा. वहीं इस मैच का प्रोमो रिलीज कर दिया गया. रिलीज के बाद से ही प्रोमो का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
चेन्नई और गुजरात मैच का प्रोमो रिलीज
आईपीएल 2023 का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइंट्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल और इस जोरदार मुकाबले के पहले अब इस मैच का प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो के इस वीडियो में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को देखा जा सकता है. वीडियो के शुरुआत में हार्दिक पांड्या कहते हैं कि पहली बार में चैंपियन, जिसके जवाब में जडेजा हार्दिक को कहते हैं कि 4 बार के चैंपियन इसके बाद हार्दिक गुजरात का स्वैग कहते हैं. जिसपर जडेजा स्वैग कहते हुए विसिल बजाते हैं और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा पोस्टर हार्दिक को दिखाते हैं. धोनी के पोस्टर को देख हार्दिक गुजरात टाइंट्स के खास अंदाज में आवा दे कहते हैं. सीएसके और गुजरात के इस मैच का प्रोमो का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी का आखिरी आईपीएल!
वहीं, कयास लगाये जा रहे हैं कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। इसके बाद वह इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे. हालांकि, धोनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है. बता दें कि, चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि चेन्नई टीम में दीपक चहर की भी वापसी हो गई है. वह पिछले सीजन चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.