9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Auction: टीम इंडिया के स्टार पूर्व खिलाड़ी के नहीं बिकने पर हरभजन ने जतायी नाराजगी, बताया दुखद

चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोई भी बोली नहीं मिली. उनके अनसोल्ड रहने पर पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने नाराजगी जाहीर की है. उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों का अनसोल्ड रहना आईपीएल के लिए दुखद है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा नीलामी के पहले दिन अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने विचार साझा करते हुए हरभजन ने महसूस किया कि यह आईपीएल का एक दुखद दृश्य था. सुरेश रैना का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये था, नीलामी पूल के खिलाड़ियों के दूसरे सेट का हिस्सा थे.

हरभजन सिंह ने जतायी नाराजगी

मेगा इवेंट के पहले दिन के अंत में इंडिया टुडे से बात करते हुए हरभजन ने महसूस किया कि तेज गेंदबाज उमेश यादव, जो बिना बिके भी चले गए, रविवार को एक बोलीदाता पायेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रैना को दूसरे दिन खरीदार मिलने की उम्मीद कम है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए उमेश यादव जैसे किसी व्यक्ति को देखना बहुत अजीब बात है, जो इतने सालों से क्रिकेट खेल रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम का लगातार सदस्य रहा है.

Also Read: IPL Auction 2022 Sold Players List: ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी, दीपक ने भी रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट
उमेश को रविवार को मिल सकता है खरीदार

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह नीलामी का एक दुखद क्षण था. लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास कल मौका होगा. कोई टीम उसके लिए जायेगी. लेकिन रैना के लिए निश्चित नहीं है क्योंकि वह शायद ही कोई क्रिकेट खेलता है. रैना के पूर्व भारतीय साथी हरभजन ने भी कहा कि भले ही सीएसके त्वरित नीलामी में उनका नाम चुनकर अपनी बोली लगा दे, यह वैसा नहीं होगा जैसा रैना पहली बार बिना बिके हुए थे.

रैना के लिए खरीदार नहीं मिलना दुखद

बेशक वह चेन्नई सुपर किंग्स के एक बहुत ही सुसंगत सदस्य रहे हैं और मिस्टर आईपीएल के रूप में जाने जाते हैं. जब आप उमेश और रैना के लिए बोली नहीं लगाते देखते हैं तो बहुत दुख होता है. हो सकता है कि सीएसके रविवार को उसे खरीद ले लेकिन यह वैसा नहीं होगा जैसा आप पहले दौर में ही चुनना चाहते हैं. यह आईपीएल का दुखद नजारा था. इस तरह आप समय पर प्रतिबिंबित करते हैं.

Also Read: IPL 2022 Mega Auction: पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके, जानें किस टीम के पास कितने खिलाड़ी, पर्स में कितना पैसा
रैना आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रह चुके हैं

उन्होंने कहा कि जब रैना अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे तो वह न केवल सीएसके के शीर्ष खिलाड़ी थे बल्कि अन्य सभी टीमों की नजर उनपर थी. 13-14 साल बाद अब कई अन्य खिलाड़ी हैं और रैना के लिए भी टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. रैना अपने 12 आईपीएल सीजन में से 11 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेले. वह दो सत्रों के लिए गुजरात लायंस का हिस्सा थे जब सीएसके को 2016 और 2017 में टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें