किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदला
प्रीति जिंटा की टीम नये सत्र में पंजाब किंग्स टीम के रूप में मैदान पर उतरेगी
आईपीएल 2021 के 18 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी
IPL 2021 : आईपीएल 2021 को लेकर तैयारी अभी से हो रही है. 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इधर खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) नये सत्र में नये नाम के साथ मैदान पर नजर आने वाली है.
खबर है किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab changed name) ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलायेगी.
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा. यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है.
मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है. टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही. अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिये नीलामी गुरुवार को होनी है.
Posted By - Arbind kumar mishra