21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 पर मंडराया खतरा, हैदराबाद के टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव, 6 और लोग आइसोलेशन में

IPL 2021, SRH vs DC Match: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, अब कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

नयी दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी टी नटराजन ने बुधवार को दिल्ली के खिलाफ अपने आईपीएल 2021 मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसकी वजह से हैदराबाद की टीम के छह और सदस्यों को उनके संपर्क में आने के कारण क्वारेंटाइन कर दिया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने कहा कि दिल्ली के साथ हैदराबाद का मुकाबला दुबई में तय कार्यक्रम के अनुसार होगा.

हैदराबाद की टीम के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, अब कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन ने एक निर्धारित आरटी-पीसीआर परीक्षण में कोविड​​-19 के लिए सकारात्मक पाये गये हैं.

Also Read: IPL 2021 Points Table: दूसरा फेज शुरू होते ही बदलने लगी प्लेऑफ की तसवीर, राजस्थान ने किया बड़ा उलट-फेर

बीसीसीआई ने कहा कि परीक्षण पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ी ने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है. वह वर्तमान में पॉजिटिव हैं. मेडिकल टीम ने खिलाड़ी के छह करीबी संपर्कों की पहचान की है, जिन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है. इन छह लोगों में ऑलराउंडर विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, टीम डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक्स मैनेजर तुषार खेड़कर और नेट बॉलर पेरियासामी गणेशन हैं.

बीसीसीआई ने कहा कि सनराइजर्स दस्ते के अन्य सभी सदस्यों का बुधवार तड़के आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया, जिसमें केवल नटराजन पॉजिटिव पाये गये हैं. निकट संपर्कों सहित बाकी दल के सदस्यों का आज सुबह 5 बजे आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया और परीक्षण रिपोर्ट नकारात्मक है. नतीजतन, आज रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में मैच होगा.

Also Read: IPL 2021: पंजाब किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अनिल कुंबले, फिर चीफ कोच ने दिया ये जवाब

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. हैदराबाद ने सात में केवल एक मुकाबला जीता है. उसके लिए अपने बाकी बचे सारे मैच जीतने जरूरी है. उसके बाद भी प्लेऑफ में हैदराबाद के पहुंचने की पूरी गारंटी नहीं है. हैदराबाद का आज का मुकाबला प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबित दिल्ली कैपिटल्स के साथ है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें