28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IPL 2020: कोरोना को मात देने के बाद दीपक चाहर ने ‘बायो बबल’ में किया प्रवेश, बीसीसीआई ने दी नेट प्रैक्टिस की अनुमति

दुबई : कोविड-19 बीमारी से उबरने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) बीसीसीआई ( BCCI) से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए अभ्यास शुरू करेंगे. चाहर को कोरोना वायरस जांच की दो नेगेटिव रिपोर्ट के बाद बुधवार को टीम बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी.

दुबई : कोविड-19 बीमारी से उबरने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) बीसीसीआई ( BCCI) से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए अभ्यास शुरू करेंगे. चाहर को कोरोना वायरस जांच की दो नेगेटिव रिपोर्ट के बाद बुधवार को टीम बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी.

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार नेट अभ्यास से पहले ‘कार्डियो-वैस्कुलर’ जांच करना जरूरी होता है. सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘वह आज (शुक्रवार) से अभ्यास शुरू करेंगे. उन्हें बीसीसीआई से आवश्यक मंजूरी मिल गई है. टीम कड़ा अभ्यास कर रही है और अच्छी स्थिति में है. हम अपने पहले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं.’

आईपीएल के पहले मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता सीएसके का 19 सितंबर को चैम्पियन मुंबई इंडियन्स से सामना होगा. दुबई पहुंचे के बाद टीम का एक बल्लेबाज भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसकी शनिवार को फिर जांच होगी. सीएसके के दल के 13 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे, जिसकी वजह से टीम ने सबसे देर से अभ्यास शुरू किया था. सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के सत्र से हटने के कारण सीएसके को बड़ा झटका लगा.

Also Read: IPL 2020: ‘सिक्सर किंग’ क्रिस गेल इस बार आईपीएल में बना सकते हैं छक्कों का नया रिकॉर्ड

विश्वनाथ ने कहा, ‘हमें अपने सीनियर खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी, लेकिन यह दूसरों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का मौका होगा. हमारे पास जो भी खिलाड़ी है हम उनके साथ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं.’

Posted by: Amlesh Nandan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें