Indian Team for England Tour Who’s In Who’s Out: भारत की टीम जून से अगस्त 2025 के बीच इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ये सीरीज 2025-2027 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. मुकाबले हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और ओवल (लंदन) में होंगे. यह भारत की पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम मैदान में उतरेगी. इसी के साथ BCCI ने टीम के नए टेस्ट कप्तान की भी घोषणा कर दी है.
बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में कई अपेक्षित और कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी अब शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान बनाए गए हैं. इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, जबकि कुछ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
नए चेहरे और वापसी करने वाले खिलाड़ी
बी साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है. उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2025 में वे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं. साई सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में खुद को एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में तीन मैचों में 76 की औसत से 304 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक, एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. 23 वर्षीय तमिलनाडु के बल्लेबाज ने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 1,957 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
करुण नायर की टेस्ट टीम में सात साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने 2016 में तिहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. 2017 के बाद से भारत के लिए टेस्ट नहीं खेले हैं, उन्होंने घरेलू सत्र में विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में 9 मैचों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए और चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम अर्शदीप सिंह को मिला है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी जलवा दिखाया था. उन्हें भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
शार्दुल ठाकुर काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट और फिर आईपीएल में उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह बना ली है.
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
बाहर किए गए खिलाड़ी
हर्षित राणा– बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज पर गौतम गंभीर का भरोसा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस बार उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.
सरफराज खान– लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शतक भी लगाया था, लेकिन उसके बाद फ्लॉप रहे.
देवदत्त पडिक्कल– ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिला था, लेकिन इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
श्रेयस अय्यर– घरेलू और आईपीएल में फॉर्म में होने के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया. हाल ही में मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में 5 मैचों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए और 90.22 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे, आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला.
अक्षर पटेल– अश्विन की अनुपस्थिति में स्पिन विकल्प की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टीम में जगह वॉशिंगटन सुंदर को मिली है. पटेल ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था.
मोहम्मद शमी– 2024 में चोट के बाद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि शायद उन्हें मौका दिया जा सकता है, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण उन्हें टीम में नहीं चुना गया. BCCI की मेडिकल टीम का एक सदस्य लखनऊ पहुंचा था ताकि शुक्रवार को RCB के खिलाफ हैदराबाद के मैच से पहले शमी की फिटनेस का आकलन कर सके और यहां पर शमी को अनफिट पाया गया.
टीम में बहुत अधिक फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन भविष्य की तैयारी स्पष्ट तौर पर दिख रही है. नए कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में यह टीम युवा और अनुभव का मिश्रण है. हालांकि हर्षित राणा, सरफराज खान और श्रेयस अय्यर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का बाहर रहना निश्चित रूप से बहस का विषय रहेगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, तनुष कोटियन, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा. (अश्विन ने संन्यास ले लिया था)
गिल, विराट या धोनी नहीं, जोस बटलर ने इसे बताया अपना फेवरेट इंडियन कैप्टन
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, BCCI ने इन 18 खिलाड़ियों को दिया मौका
सम्मान की लड़ाई में KKR के सामने SRH की चुनौती, टीमों के आखिरी IPL 2025 मैच की कैसी होगी तैयारी