26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

India Vs Zimbabwe: पहले वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, शिखर धवन और शुभमन गिल का कमाल

टीम इंडिया ने हरारे में आज पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है. शुभमन गिल और शिखर धवन ने नाबाद अर्धशतक जड़े. दोनें ने मैदान के चारों ओर कई शानदार शॉट लगाये. दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला.

हरारे : दीपक चाहर की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के बाद शुभमन गिल और शिखर धवन के नाबाद अर्धशतकों से भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां जिम्बाब्वे पर 10 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज करके तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी. भारत ने एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरी बार जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया है. जिम्बाब्वे के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने गिल (72 गेंद में नाबाद 82, 10 चौके, एक छक्का) और धवन (113 गेंद में नाबाद 81, नौ चौके) के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से 19.1 ओवर शेष रहते बिना विकेट खोये 192 रन बनाकर जीत दर्ज की.

अक्षर पटेल, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिये 3-3 विकेट

चोटिल होने के कारण लगभग छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे चाहर (27 रन देकर तीन विकेट), अक्षर पटेल (24 रन पर तीन विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन पर तीन विकेट) ने इससे पहले तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे जिंबाब्वे की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 189 रन पर सिमट गयी. जिंबाब्वे ने 110 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे लेकिन रिचर्ड एनगारवा (34) और ब्रेड इवान्स (नाबाद 33) ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम को सस्ते में सिमटने से बचाया. कप्तान रेगिस चकाब्वा 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.

Also Read: IND vs ZIM ODI: शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाने पर आया आकाश चोपड़ा का बयान, कह दी बड़ी बात
धवन और गिल की सलामी जोड़ी ने दिलायी जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को धवन और गिल की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलायी. धवन ने एनगारवा की पहली दो गेंदों पर चौके के साथ खाता खोला. भारत ने शुरुआती 10 ओवर में बिना विकेट खोए 43 रन बनाये. धवन को 32 रन के स्कोर पर सीन विलियम्स की गेंद पर जीवनदान मिला जब क्षेत्ररक्षक ने उनका कैच टपका दिया. गिल ने इवान्स पर तीन चौकों के साथ तेवर दिखाये. धवन ने विलियम्स की गेंद पर एक रन के साथ 76 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर सिकंदर रजा पर चौके के साथ 20वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

केएल राहुल ने नहीं की ओपनिंग

गिल ने रेयान बर्ल पर लगातार दो चौकों के साथ 51 गेंद में करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने वेस्ली माधेवेरे की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 26वें ओवर में टीम के 150 रन पूरे किये. गिल ने नगारवा पर तीन चौके जड़े जबकि धवन ने इवान्स पर चौके के साथ 31वें ओवर में ही भारत को जीत दिला दी. इससे पहले कोविड-19 और खेल हर्निया की सर्जरी के कारण लगभग तीन महीने बाद वापसी कर रहे भारतीय कप्तान लोकेश राहुल के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Also Read: शिखर धवन को हटाकर केएल राहुल को कप्तान बनाने से फैंस नाराज, बीसीसीआई पर इस तरह निकाला गुस्सा
31 रन पर जिम्बाब्वे ने गंवाए चार विकेट

जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 11वें ओवर में 31 रन तक ही चार विकेट गंवा दिये. चाहर और सिराज ने कुछ दिशाहीन गेंदों के अलावा अन्य गेंदों पर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. अंतत: छठे ओवर में इनोसेंट काइया का धैर्य जवाब दे गया और वह चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे. काइया ने 20 गेंद में चार रन बनाये. चाहर के अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज तादिवनाशे मरुमानी (08) ने भी सैमसन को कैच थमाया. सिराज ने अनुभवी सीन विलियम्स (01) को पहली स्लिप में धवन के हाथों कैच कराया जबकि चाहर ने वेस्ली माधेवेरे (05) को पगबाधा करके जिंबाब्वे को चौथा झटका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें