10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ZIM ODI: शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाने पर आया आकाश चोपड़ा का बयान, कह दी बड़ी बात

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से तीन वनडे की सीरीज शुरू होने वाली है. एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में शिखर धवन को हटाकर केएल राहुल को टीम कप्तान बना दिया गया. इस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि वे होते तो ऐसा नहीं करते.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि वह 18 अगस्त से शुरू होने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए शिखर धवन को कप्तान के रूप में बदलने से बचते. बता दें कि जब मूल रूप से श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की गयी थी, तब धवन को कप्तान नामित किया गया था. उसके बाद केएल राहुल की वापसी के बाद कप्तान बदल दिया गया. इस सप्ताह की शुरुआत में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की कि राहुल को खेलने के लिए फिट माना गया है और वह कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे, धवन उनके डिप्टी के रूप में कार्य करेंगे.

आकाश चोपड़ा ने कही यह बात

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर यह मेरे हाथ में होता, तो मैं इससे बचता. उन्होंने कहा कि वह (राहुल) मूल रूप से जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम में नहीं थे, मैं समझता हूं कि वह एशिया कप के लिए उप-कप्तान हैं लेकिन एक और सच्चाई है कि वर्तमान में टीम में 8-10 कप्तान हैं. ऋषभ पंत कप्तान हैं, हार्दिक पांड्या कप्तान हैं और मुझे नहीं लगता कि सूर्यकुमार कप्तानी से दूर हैं. रोहित शर्मा कप्तान हैं, विराट कोहली पहले कप्तान रहे हैं. यह जरूरह नहीं था, इस बात को टाला जा सकता था.

Also Read: शिखर धवन को हटाकर केएल राहुल को कप्तान बनाने से फैंस नाराज, बीसीसीआई पर इस तरह निकाला गुस्सा
शिखर धवन हैं सीनियर खिलाड़ी

आकाश ने कहा शिखर धवन सीनियर खिलाड़ी हैं, इससे क्या फर्क पड़ता है कि वह कप्तान हैं? केएल राहुल विशुद्ध रूप से बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कप्तान हैं या नहीं. आप इसे जारी रख सकते थे, अगर आपने शुरुआत में कप्तान के रूप में शिखर धवन की घोषणा की थी तो आप इसे रहने दे सकते थे. मेरी राय में, धवन को कप्तान के रूप में रहना चाहिए था. उन्होंने दोहराया.

भारत को खेलने हैं तीन वनडे

बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर भारत तीन वनडे 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलेगा. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने केएल राहुल का आकलन किया है और उन्हें जिम्बाब्वे में आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी दे दी है. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है और शिखर धवन को उनका डिप्टी नामित किया है.

Also Read: केएल राहुल को पहली जीत का इंतजार, जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली टीम की कमान, शिखर धवन हैं सफल कप्तान
टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel