10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI T20: फ्लोरिडा में होगा चौथा टी20, मैच से पहले यहां देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

भारत अब तक दो मुकाबले जीत चुका है और वेस्टइंडीज पर 2-1 की बढ़त बनाये हुये है. इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा सकती है तो वहीं वेस्टइंडीज इस टी20 मैच को जीत कर 2-2 की बराबरी करना चाहेगी.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला वेस्टइंडीज के फ्लोरिडा में खेला जायेगा. इस सीरीज में भारत अब तक दो मुकाबले जीत चुका है और वेस्टइंडीज पर 2-1 की बढ़त बनाये हुये है. इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा सकती है तो वहीं वेस्टइंडीज इस टी20 मैच को जीत कर 2-2 की बराबरी करना चाहेगी. सबकी निगाहें इस मैच पर टीकी होगीं. तो आइए जानते हैं कैसी है फ्लोरिडा की पिच और क्या रहेगा मौसम का हाल.

वेदर रिपोर्ट

भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज का टी20 मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान पर खेला जायेगा. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है और 89 फीसदी आर्द्रता के साथ 40 फीसदी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आज के मुकाबले में एक बार फिर से निराशा हाथ लग सकती है. रोमांच पर भी असर पड़ सकता है.

Also Read: WI vs IND T20: रोहित शर्मा फिट, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर होगी नजर

पिच रिपोर्ट

लॉडरहिल स्टेडियम की पिच टी20 मुकाबले के लिये अच्छी मानी जाती है. जिसमें दोनों टीमें अक्सर 160 या 170 के आसपास स्कोर बना लेती है. यहां की पिच आमतौर पर धीमी रहती है जिसके चलते स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है. इसके अलावा पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां पर 11 में से 9 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी.

शानदार रहा है यहां भारत का प्रदर्शन

लॉडरहिल स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, इसमें 4 मैच भारत ने भी खेले हैं. 2016 में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरा मैच रद्द हो गया था. वहीं, 2019 में एक बार फिर भारत का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था, जहां भारत ने दोनों मुकाबले जीत लिये थे. दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने यहां आठ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें तीन जीते, चार हारे और एक मैच रद्द हुआ है.

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

वेस्टइंडीज की संभावित टीम

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel