7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs Sri Lanka: ‘रणजी में रन बनाते रहो, मौके भी मिलेंगे’, रोहित शर्मा की खिलाड़ियों को बड़ी सलाह

भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल और मुंबई के सरफराज खान उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के पहले दौर में शतक जड़े.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देख रहे क्रिकेटरों को बड़ी सलाह दी है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 से ठीक एक दिन पहले कहा, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में रन बनाना जारी रखें और चयन के बारे में चिंतित नहीं हों. क्योंकि समय आने पर मौके मिलेंगे.

यश धुल और सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से दिखाया दम

भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल और मुंबई के सरफराज खान उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के पहले दौर में शतक जड़े. रोहित ने कहा, मैं उनसे सिर्फ इतना कह सकता हूं कि रन बनाते रहो और मौके मिलेंगे जैसा कि हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और बाकी खिलाड़ियों के साथ हुआ, जो अब टेस्ट टीम के सदस्य हैं.

Also Read: रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे, भारत टी-20 रैंकिंग में भी टॉप पर

युवा खिलाड़ियों को कहा, धैर्य बनाये रखें और काम करते रहें

रोहित शर्मा ने कहा, काफी लड़के हैं, मुझे पता है, आपको रन बनाना जारी रखना होगा, आपको धैर्य रखना होगा और अपना काम जारी रखना होगा, फिलहाल मैं उन्हें यही कह सकता हूं और मैं उनसे यही करने की उम्मीद करता हूं.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए रोहित शर्मा ने बताया टीम प्लान

रोहित शर्मा ने कहा कि अंतिम एकादश में चयन कई मुद्दों पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी जिसके मुकाबले अगले महीने मोहाली और बेंगलुरू में खेले जाएंगे. काफी चीजें इस पर निर्भर करती है कि हमारी टीम में अभी किस तरह का संयोजन है और हम किस तरह की पिच पर खेल रहे हैं, विरोधी कौन है और इस तरह की चीजें.

रोहित शर्मा ने की संजू सैमसन की तारीफ

रोहित शर्मा ने सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद प्रतिभावान है. उन्होंने कहा, सैमसन के बारे में बात करूं तो मुझे लगता है कि आपको पता है कि उसमें प्रतिभा है. हमने उसे जब भी आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखा और अन्य टूर्नामेंट में, उसने ऐसी पारियां खेली जहां सभी लोग उसकी पारी से मोहित हो गए. रोहित ने कहा, उसके पास सफल होने के लिए जरूरी कौशल है. काफी लोगों के पास कौशल, प्रतिभा होती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और मुझे लगता है कि यह संजू को समझना होगा कि वह अपनी प्रतिभा का कैसे इस्तेमाल करना चाहता है और वह कैसे इसका अधिकतम फायदा उठा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel