India vs South Africa Test Match: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कोलकाता में हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. जिसमें सबसे अहम खबर गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम को लेकर आई है. गुवाहाटी को पहली बार टेस्ट क्रिकेट की मेज़बानी मिली है. इस साल नवंबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.
गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में 22 से 26 नवंबर तक आयोजित होगा। गुवाहाटी के बारासपारा स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नई शुरुआत को दर्शाता है. टेस्ट सीरीज़ के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत में 3 वनडे मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी, जो कि रांची, रायपुर और वाइजैग में 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे.
वनडे सीरीज़ के बाद T20 मैचों की सीरीज़
वनडे सीरीज़ के समाप्त होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 से 19 दिसंबर तक 5 T20 मैचों की सीरीज़ भी खेली जाएगी. यह मैच कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे.
साउथ अफ्रीका के भारत दौरे से पहले वेस्टइंडीज करेगा दौरा
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा नवंबर में होगा, लेकिन उससे पहले वेस्टइंडीज की टीम भी भारत दौरे पर आएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज अक्टूबर के पहले हफ्ते में भारत का दौरा करेगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मोहाली में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.