17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND va AUS Test Series: ब्रिस्बेन के कड़े कोरेंटिन नियमों में ढील के लिए BCCI ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लिखा

India vs Australia Test Series नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन (Brisbane Test) में कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल में राहत देने के लिए गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को लिखा है जिसमें मेजबान बोर्ड को ध्यान दिलाया गया कि मेहमान टीम ने दौरे के शुरू में सहमति के अनुसार कड़े पृथकवास नियमों का पालन किया था. पता चला है कि बीसीसीआई के एक शीर्ष कार्यकारी ने सीए प्रमुख एर्ल एडिंग्स को दौरे के तौर तरीकों पर दोनों बोर्डों द्वारा हस्ताक्षर किये गये समझौते पत्र का हवाला दिया जिसमें अलग शहरों में दो कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल का कोई जिक्र नहीं था.

India vs Australia Test Series नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन (Brisbane Test) में कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल में राहत देने के लिए गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को लिखा है जिसमें मेजबान बोर्ड को ध्यान दिलाया गया कि मेहमान टीम ने दौरे के शुरू में सहमति के अनुसार कड़े पृथकवास नियमों का पालन किया था. पता चला है कि बीसीसीआई के एक शीर्ष कार्यकारी ने सीए प्रमुख एर्ल एडिंग्स को दौरे के तौर तरीकों पर दोनों बोर्डों द्वारा हस्ताक्षर किये गये समझौते पत्र का हवाला दिया जिसमें अलग शहरों में दो कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल का कोई जिक्र नहीं था.

ब्रिसबेन टेस्ट 15 जनवरी से शुरू होगा और पृथकवास नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को दिन के खेल के बाद अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना होगा. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि इस पर चर्चा अभी जारी है लेकिन आज बीसीसीआई ने औपचारिक रूप से पत्र भेजकर अपने खिलाड़ियों के लिए ब्रिसबेन में होने वाले मैच के लिए कड़े पृथकवास नियमों में राहत देने की मांग की है. अधिकारी ने कहा कि हस्ताक्षर किये गये समझौते पत्र में दो कड़े पृथकवास नियमों का जिक्र नहीं किया गया था.

भारत ने सिडनी में एक सख्त पृथकवास का पालन किया, जिसमें अभ्यास करने के बाद खिलाड़ी सीधे होटल के कमरे में पहुंचे. तो बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों की शिकायतों को संबोधित करते हुए क्या मांग की है और इस समय क्वींसलैंड स्वास्थ्य अधिकारियों का क्या पक्ष है? तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मांग सरल है. खिलाड़ी होटल बायो-बबल के अंदर एक दूसरे से मिलना जुलना चाहते हैं जैसा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान करते थे. वे होटल के अंदर एक दूसरे के साथ खाना चाहते हैं और साथ में ही टीम बैठकें करना चाहते हैं. यह कोई बड़ी मांग नहीं है.

Also Read: IND vs AUS 3rd Test: पंत ने छोड़े विल पुकोवस्की के दो कैच, फैंस ने कर दिया ट्रोल

जहां तक सीए की सूचना का संबंध है तो उसने कहा है कि खिलाड़ी अपने कमरे के बाहर एक दूसरे से मिल सकते हैं लेकिन सिर्फ वे ही जो एक तल (फ्लोर) पर रुके हों. दो अलग-अलग तल पर रुकने वाले खिलाड़ी एक दूसरे के संपर्क में नहीं आ सकते जो बात कईयों को हास्यास्पद लगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने सीए को बताया है कि पृथकवास नियमों में छूट लिखित में दी जानी चाहिए. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सिडनी पहुंचने के बाद भारत के कड़े पृथकवास में प्रत्येक तल पर पुलिस अधिकारी होते थे ताकि सुनिश्चित हो कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन नहीं हो.

उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि अगर टीम ब्रिसबेन पहुंचती है तो इस तरह का कुछ नहीं होगा. हम यही चाहते हैं कि आईपीएल की तरह का बायो-बबल हो भारतीय खिलाड़ियों को सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट के लिये होटल पृथकवास में रखा गया है और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यह कहकर अपनी नाराजगी स्पष्ट की थी कि उस समय होटल में रहना चुनौतीपूर्ण था जबकि बाहर से शहर सामान्य दिख रहा हो. अगर क्वींसलैंड अधिकारियों का रूख नरम नहीं हुआ तो चौथा टेस्ट समान तारीख में सिडनी में खेला जा सकता है लेकिन इसकी संभावना कम है क्योंकि बातचीत का दौर जारी है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें