19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Match: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, पहलगाम पीड़ित की बेटी की भावुक मांग

India Pakistan Match: पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी. लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले भावनाएं उबाल मार रही हैं. विपक्ष से लेकर बॉलीवुड स्टार और आम लोग मैच रद्द करने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष ने तो मैच को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी हमला बोला. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित की बेटी ने भी भावुक मांग कर दी है.

India Pakistan Match: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बहिष्कार का आह्वान किया है.

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें सीमा पर सैन्य संघर्ष बढ़ने के बाद से पहली बार आमने-सामने होंगी. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. सरकार की नयी खेल नीति के अनुसार भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेगा, लेकिन एशिया कप और आईसीसी प्रतियोगिताओं जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में उनका सामना करना जारी रखेगा.

असावरी जगदाले ने क्या मांग की?

असावरी जगदाले ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रविवार का मैच नहीं होना चाहिए. पांच महीने पहले ही पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी और इतना कुछ होने के बाद भी अगर बीसीसीआई को लगता है कि उन्हें मैच कराना चाहिए तो यह गलत है.’’ उन्होंने कहा कि मैच की अनुमति देना पीड़ितों के परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना होगा. असावरी ने कहा, ‘‘मुझे उन लोगों के लिए गहरी शर्म महसूस हो रही है जो खेलने के लिए तैयार हैं, जो खेल का आयोजन कर रहे हैं, और जो इस शाम को जयकारे लगा रहे हैं, वे पहलगाम हमले, सैनिकों के बलिदान और वर्षों से हुए ऐसे अनगिनत हमलों को भूल रहे हैं.’’

असावरी के पिता को आतंकवादियों ने मार दी थी गोली

असावरी उस वक्त अपने माता-पिता के साथ बैसरन घाटी में थी जब आतंकवादियों ने उसके पिता और उनके पारिवारिक मित्र कौस्तुभ गणबोटे की गोली मारकर हत्या कर दी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel