23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL के बीच ही इंग्लैंड रवाना होगी भारत ‘ए’ टीम, BCCI ने स्क्वायड का किया ऐलान

India A Squad for England Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान कर दिया है. अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि ध्रुव जुरेल उनके डिप्टी होंगे. इस टीम में ईशान किशन, शुभमन गिल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी हैं.

India A Squad for England Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए इंडिया ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है. टीम कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच और टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के खिलाफ एक मैच खेलेगी. अभिमन्यु ईश्वरन टीम की अगुआई करेंगे, जबकि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे. 30 मई से शुरू होने वाले इस दौरे के लिए ध्रुव जुरेल को ईश्वरन का डिप्टी बनाया गया है. भारत ए दो मैचों में इंग्लैंड से भिड़ेगा. पहला मैच 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 6 जून को नॉर्थम्प्टन में शुरू होगा. India A team to leave for England in the middle of IPL BCCI announced squad

अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्तान

यहां यह बताना जरूरी है कि अभिमन्यु ईश्वरन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. भारत ए टीम 13 जून को बेकेनहैम में सीनियर पुरुष टीम के साथ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी. यह मैच लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से सात दिन पहले होगा. शुभमन गिल अगले भारतीय कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. उम्मीद है कि अगले हफ्ते मुंबई में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

जायसवाल और ईशान किशन भी टीम में

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैचों के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है. पिछले साल घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले करुण नायर को भी ए टीम में जगह मिली है. 18 सदस्यीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, रुतुराज गायकवाड़ और आकाश दीप भी शामिल हैं. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर गुरुवार को मुंबई पहुंचे और खबरों के अनुसार, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर से मिलने वाले हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट से संन्यास की घोषणा की है.

सरफराज खान भी टीम में शामिल

सरफराज खान को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए थे. बल्लेबाज मुख्य टीम में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपने मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच ट्रेनिंग के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि, वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उम्मीद है कि वह इंडिया ए के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे. रणजी ट्रॉफी 2024-25 टीम में अग्रणी विकेट लेने वाले विदर्भ के स्पिनर हर्ष दुबे को भी भारत ए टीम में पहली बार शामिल किया गया है.

भारत ए टीम इस प्रकार है

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

ये भी पढ़ें…

रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान, माता-पिता ने वानखेड़े में किया बेटे के नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन

वादे से मुकरा BCCI, इसलिए विराट कोहली ने लिया संन्यास? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
Senior Sports and Business Journalist, More than 15 years experience in News Reporting and Desk in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel