12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे पर जीत के साथ हासिल की बड़ी उपलब्धि, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs ZIM: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्चे को 23 रनों से हराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. शुभमन गिल की कप्तानी में यह टीम की दूसरी लगातार जीत है. गिल ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया.

IND vs ZIM: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. भारत खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 150 मैच में जीत दर्ज करने वाली पहली दुनिया की पहली टी20I टीम बन गई है. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया. वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20I मुकाबले में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. यह भारत की 150वीं टी20I जीत थी. पाकिस्तान 142 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड 111 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (105) और दक्षिण अफ्रीका (104) हैं.

शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

मैच की बात करें तो भारत के कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच पर अपनी टीम के प्रयासों की सराहना की. पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है. दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया था. उस मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद पर शतक जड़ा था. यह उनके करियर का पहला शतक था. तीसरे मैच में गिल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर 66 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की.

India vs Zimbabwe, 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिंबाब्वे को 23 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

T20 World Cup जीतने वाले क्रिकेटर्स को महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित तो भड़के शटलर चिराग शेट्टी

विकेट से गेंदबाजों को मिल रही थी मदद

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को छह विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. ​​गिल ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच था और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शुरुआत की, वह उल्लेखनीय था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बात से निराश हैं कि टीम तीसरे टी20 में 200 रन तक नहीं पहुंच सकी. गिल ने कहा कि विकेट थोड़ा तेज था. लेंथ गेंद को हिट करना आसान नहीं था. फिर भी हमने लेंथ गेंद को हिट किया.

शनिवार को होगा चौथ टी20 मुकाबला

गिल ने आगे कहा कि ओपनर से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने योगदान दिया. वॉशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए. गिल ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह अद्भुत लगता है. जब भी मैं देश के लिए खेलता हूं, तो यह अद्भुत लगता है. यह बेहतर विकेट था. पहले दो मैचों में गेंदबाजों के लिए कुछ और था. जिस तरह से जिम्बाब्वे के बल्लेबाज खेले, उसने हम पर दबाव बनाया. हम अपनी योजनाओं के अनुसार सब कुछ करना चाहते थे. हम शनिवार को सीरीज जीत के साथ खत्म करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें