25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs ZIM 2nd ODI: जानिए दोंनो टीमों की प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट

भारत - जिम्बाब्वे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. पहले मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत – जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. पहले मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी. यह मेजबान टीम के लिए करो या मरो की स्थिति होगी. ऐसे में आइए जानते हैं
पिच और मौसम का हाल और क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI.

पहले वनडे में भारत का प्रदर्शन

केएल राहुल ने पहले वनडे में कप्तान के रूप में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. चोट के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर ने तीन विकेट झटके. वहीं अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 3-3 विकेट लिए. भारत के जीत के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Also Read: IND vs ZIM: कप्तान केएल राहुल की नजरें दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के अभ्यास पर, बड़ा स्कोर करने की योजना
पिच रिपोर्ट

हरारे की पिचें खासकर तेज गेंदबाजों की मदद करती हैं. हल्की घास वाली सतह गेंदबाजों को लगातार उछाल प्रदान करेगी. हालांकि साफ आसमान से बल्लेबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है. बल्लेबाजों को उनके शॉट्स की कीमत मिलेगी और आउटफील्ड भी काफी तेज होगी.टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है.

वेदर रिपोर्ट

दूसरे वनडे के दौरान हरारे का मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, खेल के समय बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. आसमान ज्यादातर धूप वाला रहेगा. खेल के दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा. दिन में हवा की गति लगभग 11 किमी/घंटा होगी.

संभावित प्लेइंग XI टीमें

भारतीय टीम प्लेइंग XI

शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

जिम्बाब्वे टीम प्लेइंग XI

तदिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एनगारवा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें