22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने लगाई ताबड़तोड़ फिफ्टी, बैटिंग का अंदाज देख फैंस को आई ऋषभ पंत की याद

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार फिफ्टी लगाई. इसके साथ ही जुरेल और जड़ेजा के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई. टीम इंड़िया इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने शानदार फिफ्टी लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. युवा विकेटकीपर को इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह बतौर मुख्य विकेटकीपर उतारा गया है और उन्होंने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जुरेल ने 91 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और इस दौरान चौके-छक्कों की मदद से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 300 रन के आंकड़े को पार कर लिया. 

जुरेल की दूसरी टेस्ट फिफ्टी

ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई. जिस तरह से उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया, उससे यह साफ हो गया कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन फुटवर्क दिखाया और तेज गेंदबाजों को भी आत्मविश्वास से खेला. विकेटकीपिंग में पहले ही लाजवाब प्रदर्शन करने के बाद जुरेल की यह पारी टीम इंडिया के लिए राहत लेकर आई.

जुरेल और जड़ेजा के बीच शतकीय साझेदारी

भारत ने वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट मैच में अच्छी पकड़ बना ली है. इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल और रवींद्र जड़ेजा ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को और मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी तक 124 रन की साझेदारी हो चुकी है.

पंत की गैरमौजूदगी में मिला मौका

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे और इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को बतौर मुख्य विकेटकीपर उतारा गया. दबाव की स्थिति में जुरेल ने टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीत लिया और पंत की तरह ही आक्रामक शॉट्स लगाते हुए पचासा पूरा किया. जुरेल का यह प्रदर्शन यह संकेत देता है कि भारतीय टीम को भविष्य में भी उनके रूप में एक बेहतरीन विकल्प मिल सकता है.

राहुल और गिल का योगदान

इस मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने 197 गेंदों में सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया. उनकी यह पारी टीम इंडिया की पारी की रीढ़ साबित हुई. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी जिम्मेदाराना बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की अहम पारी खेली. भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहे गिल ने अपनी कप्तानी की शुरुआत बल्लेबाजी में मजबूती के साथ की.

वेस्टइंडीज की कमजोर बल्लेबाजी

इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम महज 162 रन ही बना सकी. उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं निभाई और पूरी टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई.

ये भी पढ़ें-

कप्तान गिल ने रचा इतिहास, 47 साल बाद सुनील गवास्कर के क्लब में हुई एंट्री, रिकॉर्ड जान हो जाएंगे हैरान

धोनी फोन को… कैप्टन कूल को लेकर CSK के पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, वजह जान हैरान रह जाएंगे

IND vs WI: राहुल ने दिखाई क्लास, 3211 दिन बाद घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया शानदार शतक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel