21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत ने जीत के साथ दिया कोच गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, IND vs WI मैच में वेस्टइंडीज को मिली 7 विकेट से मात

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर दो टेस्ट मैच की सीरीज अपने नाम कर ली है. दिल्ली में मिली इस जीत के साथ टीम ने कोच गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट दिया है. टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम किया.

आज (14 अक्टूबर) को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपना बर्थडे मना रहे हैं. इसी बीच भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का भी रिजल्ट आ गया है. भारत ने 7 विकेट से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. भारत की इस जीत के साथ कोच गंभीर को एक शानदार बर्थडे गिफ्ट मिल गया है. मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 58 रन की जरुरत थी. क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे केएल राहुल (KL Rahul) और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan), लेकिन साई 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद भी एक छोर पर केएल राहुल टीके रहे और अपनी फिफ्टी के साथ टीम को जीत तक ले गए. विंडीज के खिलाफ इस जीत से अच्छा कोई दूसरा गिफ्ट शायद नहीं होगा कोच गौतम गंभीर को जन्मदिन पर देने के लिए.

गंभीर को जीत से मिला गिफ्ट

भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है. दो मैच की इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया है. खास बात यह है कि टीम इंडिया ने इस सीरीज को भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के बर्थडे वाले दिन जीता है. गिल एंड कंपनी की यह जीत कोच गंभीर के लिए बर्थडे का एक बड़ा गिफ्ट है. टीम इंडिया ने मैच के आखिरी दिन 58 रन एक घंटे के अंदर बनाकर इस मैच पर कब्जा जमाया.

भारत को मिला 121 रन का लक्ष्य 

वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और शाई होप के शतक की बदौलत 390 रन बनाए. जिसके बाद 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए थे. क्रीज पर केएल राहुल और साई सुदर्शन मौजूद थे. इसके बाद अंतिम दिन 9 विकेट हाथ में लेकर भारत 58 रन के बचे हुए लक्ष्य को हासिल करने उतरी. लेकिन दिन की शुरुआत में जल्द ही भारत को दो झटके लग गए. जिसमें साई सुदर्शन 39 रन और कप्तान शुभमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े राहुल ने अपनी फिफ्टी के साथ इस मैच को भी टीम इंडिया की झोली में डाल लिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI Highlights, 2nd Test: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी मात

उसने आईपीएल और टेस्ट में… पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel