10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI: ईडेन गार्डन्स में 50,000 दर्शक स्टेडियम में बैठकर लेंगे टी-20 मैच का आनंद, सरकार ने दी मंजूरी

कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में 16 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मुकाबला शुरू होना है. स्टेडियम में 75 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी को मंजूरी दे दी गयी है. ममता बनर्जी सरकार ने सभी इनडोर और आउटडोर स्टेडियम को 75 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है.

16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शुरू होने वाला है. क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल सरकार ने ईडन गार्डन्स में 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दे दी है. पहले कयास लगाये जा रहे थे कि कोरोना के कारण मैच खाली स्टेडियम में होंगे.

राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

राज्य सरकार की ओर से सोमवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों को आयोजन स्थल की 75 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति दी जायेगी. इसका मतलब यह है कि ईडेन गार्डन्स में भी 75 फीसदी दर्शकों को अनुमति दी जायेगी. और इस हिसाब से करीब 50,000 लोग भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच का आनंद स्टेडियम में बैठकर उठा सकते हैं.

Also Read: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज पर किया कब्जा, जेसन होल्डर ने 4 गेंद पर चटकाए 4 विकेट, VIDEO
छह फरवरी से खेला जायेगा वनडे सीरीज

वेस्टइंडीज की टीम कप्तान कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में छह फरवरी से अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद दोनों टीम कोलकाता पहुंचेगी. कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा कि हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा की और साथ ही दर्शकों की 75 प्रतिशत क्षमता को स्टेडियम में वापस लाने की अनुमति दी.

CAB को दर्शकों के आने की है उम्मीद

सीएबी (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ जैव-सुरक्षित वातावरण में 70 प्रतिशत उपस्थिति के साथ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी की थी. डालमिया ने कहा इस बार भी कैब को भरोसा है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी तरह से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में सक्षम होगा. सरकार के इस फैसले से हमें लगता है कि राज्य के खिलाड़ियों को एक नया जीवन मिलेगा.

Also Read: Rohit Sharma Fitness Test: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास
कोरोना के कारण आयोजन स्थल में किया गया बदलाव

पहले जारी किये गये शेड्यूल के मुताबिक वेस्टइंडीज को भारत दौरे में अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में तीन एकदिवसीय मैच खेलने थे. इसके अलावा कटक, विशाखापत्तनम, तिरुवनंतपुरम में तीन टी-20 मैच खेले जाने थे. लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच वनडे मैच अहमदाबाद और टी-20 मैच कोलकाता में शिफ्ट किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel