22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे T20 मैच में क्यों हारी टीम इंडिया, जानिए हार के 5 बड़े कारण

India Vs West Indies: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में करीबी हार के बाद दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हराया. यहां जानिए इस मैच में भारत की हार के 5 बड़े कारण क्या रहे.

ुWhy India Lost In 2nd T20 vs West Indies: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. गुयाना में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 153 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कैरेबियाई टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इससे पहले त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भी भारतीय टीम को 4 रन से करीबी हार मिली थी. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं, फिर भी क्यों टीम वेस्टइंडीज से एक जीत हासिल करने के लिए तरस रही है. आइए आपको बताते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार के 5 बड़े कारण.

1. बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फेल नजर आए. पहले मैच में टीम 150 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई तो दूसरे में जैसे तैसे 150 रन का आंकड़ा पार किया. इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 51 रन तिलक वर्मा ने बनाए. ईशान किशन ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 24 रन का योगदान दिया. अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए. इन चारों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारतीय टीम को मिली लगातार दो हार की यह सबसे बड़ी वजहों में एक है.

2. खराब शुरुआत

टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण ये भी रहा कि भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. ईशान किशन और शुभमन गिल ने ओपनिंग की, लेकिन पहला विकेट महज 16 रन पर गिर गया, जब शुभमन गिल 9 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. जल्द ही सूर्यकुमार यादव भी रन आउट हो गए. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी दबाव में दिखी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए.

3. मैच फिनिशर की कमी

भारतीय टीम इस मैच में पांच बल्लेबाज और दो ऑलराउंडर्स के साथ उतरी. हालांकि, अक्षर पटेल सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर नजर आए और वे मैच फिनिश नहीं कर सके. पहले मैच में संजू सैमसन को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो मैनेजमेंट और कप्तान पर सवाल उठे. हालांकि, इस मैच में उनको नंबर 5 पर भेजा गया और वे खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए. नंबर सात के बाद भारत के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था, जिससे कुछ रनों की उम्मीद की जा सके. ये बड़ी कमी थी.

4. पूरन का तोड़ नहीं

पहले मैच में जिस तरह से निकोलस पूरन ने बल्लेबाजी की, ठीक उसी तरह उन्होंने दूसरे मैच में आक्रमाक प्रहार किया. भारतीय गेंदबाजों के पास निकोलस पूरन का कोई तोड़ नहीं दिख रहा है. उन्होंने 40 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. 145 की स्ट्राइक रेट से पूरन ने दो मैच में 108 रन बनाए हैं. उनके नाम सीरीज में सबसे ज्यादा 8 चौके और सबसे ज्यादा 6 छक्के हैं. पूरन के लिए किसी भी गेंदबाज के पास अच्छा प्लान नहीं था और उन्होंने मैच पलटने का काम किया.

5. अच्छी शुरुआत को भुना नहीं सकी टीम इंडिया

भारतीय टीम को पहले ओवर में दो विकेट के साथ पावरप्ले में कुल तीन विकेट मिले, लेकिन इस शुरुआत को टीम भुना नहीं सकी और चौथे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई. विकेट गिरने के बावजूद वेस्टइंडीज ने अटैक करना जारी रखा. इससे भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई. यहां तक कि आठवां विकेट 128 रन पर गिरा था, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई और डेथ ओवर्स में रन पिटते चले गए. दोनों मैचों में यह भारत की हार का कारण बना.

हार्दिक पांड्या ने बताया टीम में क्या है कमी

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद निराश दिखाई दिए. उन्होंने टीम की कमियों के बारे में बात की. मैच के बाद हार्दिक ने कहा, ‘अगर मैं सच कहूं तो यह शानदार बैटिंग प्रदर्शन नहीं था, हम अच्छी बैटिंग कर सकते थे. 160+ या 170 अच्छा टोटल होता. जिस तरह वो बैटिंग कर रहा है, उससे स्पिनरों को रोटेट करना काफी मुश्किल हो जाता है. 2/2 और जिस तरह से उसने बैटिंग की, मैच अपने हाथों में लिया.’ हार्दिक ने आगे कहा कि हमें मौजूदा कॉम्बिनेश के साथ बल्लेबाज़ों पर भरोसा करना होगा और बॉलर्स हमें मैच जिताएंगे.

वेस्टइंडीज ने बनाई 2-0 की बढ़त

आपको बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 की बढ़त बना ली है. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 4 रन से मात दी थी. दूसरे मैच में दो विकेट से करारी शिकस्त दी है. 7 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत तो लगातार दो टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अब वेस्टइंडीज को यह सीरीज जीतने के लिए केवल एक मुकाबला जीतना है. जबकि भारत को इस सीरीज को जीतने के लिए बाकी बचे तीनों मुकाबले जीतने होंगे.

Also Read: पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत भारत का दौरा करने की मिली सरकार की मंजूरी

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel