21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind vs SL Live Score, Asia Cup 2025: सुपर ओवर में भारत की जीत, कप्तान सूर्यकुमार ने लगाया विनिंग शॉट

Ind vs SL Live Score, Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में सुपर ओवर खेलकर भारत ने जीत हासिल की. दोनों टीमों ने 20-20 ओवर में 202 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए और फिर सुपर ओवर में भारत ने जीत अपने नाम कर ली.

Ind vs SL Live Score, Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 का आखिरी मैच बेहद रोमांचक हुआ. दोनों टीमों ने 20-20 ओवर के खेल में 202 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए और मैच टाई हो गया, जिसके बाद विजेता को सुपर ओवर में तय किया गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत ली. अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को मजबूत आधार दिया. तिलक वर्मा ने भी अंत तक निरंतर होकर 49 रन की पारी खेली जिससे टीम 200 के पार जा सकी. इसके अलावा संजू सैमसन की 39 रन की पारी ने भी योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से पाथुम निसंका ने शानदार शतक जड़ा 58 गेंदों में 107 रन, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे, और उन्होंने मैच को भारत के स्तर पर लाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि उनके अलावा कोई और बल्लेबाज काफी पीछे रहा.टाई होने पर चला सुपर ओवर. भारत ने सुपर ओवर में 3 रन का लक्ष्य रखा और उसे पहले गेंद पर ही हासिल कर लिया. गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका की पारी शुरू में ही ठोस गेंदबाजी की और जल्दी विकेट लिया. इसके कारण भारत को 2 विकेट से जीत मिली और इस रोमांचक मैच को भारत ने अपने नाम किया.

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel