30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs SA Test: मोहम्मद सिराज के बाद बुम बुम बुमराह का जलवा, चटकाए 5 विकेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने बड़ा झटका दिया. पूरी टीम 55 रन पर आउट हो गई. दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का जलवा रहा. बुमराह ने 5 विकेट चटकाए.

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में अब तक भारत का दबदबा है. भारत ने मोहम्मद सिराज के उम्दा प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट कर दिया. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए. खेल के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. भारत भी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गया. पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी शुरू हो गई और मेजबान टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए. दूसरे दिन पहले सेशन में ही चार और विकेट गिरे. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह का जलवा जारी है. उन्होंने पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

एडन मारक्रम ने जड़ा शतक

दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका 111 के स्कोर पर लगा. जसप्रीत बुमराह ने केशव महाराज को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. इस बीच एक मात्र बल्लेबाज एडन मारक्रम बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे. वह शतक बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने आउट किया. बुमराह को मुकेश कुमार का भरपूर साथ मिला. मुकेश ने दो विकेट अपने नाम किया भारत का विकेटों का खाता पहले दिन ही डीन एल्गर के विकेट से खुला. उन्हें मुकेश ने आउट किया.

Also Read: IND vs SA Test: विराट कोहली ने डीन एल्गर को आखिरी टेस्ट में दी शानदार विदाई, वीडियो वायरल

मुकेश कुमार ने खोला खाता

टोनी डी जोरजी के रूप मे दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा. जोरजी को भी मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा. इसके बाद पांच बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह ने बाहर का रास्ता दिखाया. ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काईल वेरिन, मैक्रो जानसेन और केशव महाराज बुमराह के शिकार बने. इसके बाद मोहम्मद सिराज एक्शन में आए और 106 रन बना चुके मारक्रम को आउट कर दिया. उनका कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा.

डीन एल्गर कर रहे हैं कप्तानी

टेम्बा बावुमा के चोट के बाद बाहर होने के कारण अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे डीन एल्गर को कप्तान बनाया गया है. एल्गर अपने विदाई टेस्ट की दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 12 रन बनाए. एल्गर एक ही दिन दो बार आउट हुए. उनके टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत ठहराया जाने लगा, हालांकि उन्होंने इसपर सफाई दी है.

Also Read: भारत-दक्षिण अफ्रीका लाइव मैच के दौरान दिखी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की झलक, विराट कोहली का रिएक्शन वायरल

एल्गर ने पहले बल्लेबाजी के फैसले का किया बचाव

एल्गर ने पहले दिन के खेल के बाद संवाददाताओं से कहा विकेट कैसा खेल रहा है यह देखने के बाद भी मैं पहले बल्लेबाजी करना जारी रखूंगा. जब हमारे गेंदबाज क्लिक करते हैं तो वे किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर सकते हैं और इस विकेट पर यह संभव है. हालांकि भारतीय पारी कुछ लंबी चली और रोहित शर्मा ने शुरुआत में तेजी से रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें