IND vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया. वहीं सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको हैरान किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए सूर्या ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी. इसके साथ ही सूर्या ने नया रिकॉर्ड बनाया और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ टी20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.
टी20 के सिक्सर किंग बने सूर्याकुमार यादव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके जड़े. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव टी20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 2022 में 45 छक्के लगाते हुए उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज था. इतना ही नहीं सूर्या टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
भारत ने 8 विकेट से जीता मैच
गौरतलब है कि बुधवार को खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 106 रन पर रोक दिया. जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया. सूर्याकुमार और केएल राहुल (51) ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलायी. इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये. वहीं दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके.